HTML tutorial

झंडा मेला: निकाली गई नगर परिक्रमा, संगत को बांटा गया गुड़ का प्रसाद

Pahado Ki Goonj

देहरादून : आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे दरबार साहिब प्रबंधन ने नगर परिक्रमा निकाली। परिक्रमा सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरुरामराय पब्लिक स्कूल बिंदाल पहुंची। यहां संगत को चने, मुरमुरे व गुड़ का प्रसाद बांटा गया। इसके बाद तिलक रोड, घंटाघर, गांधी रोड, रीठा मंडी, भंडारी बाग होते हुए लक्खीबाग स्थित ब्रह्मलीन श्रीमहंतों की समाधि स्थल पहुंची। यहां मत्था टेकने के बाद दरबार साहिब पहुंचकर नगर परिक्रमा का दोपहर दो बजे समापन हुआ। शाम को पंजाब की पैदल संगत, पंजाब के महंतों और मसंदों को पगड़ी प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसी के साथ संगतें वापस लौटनी शुरू हो जाएंगी।

देहरादून को दिल्ली बनने से रोकने को सामूहिक पहल की जरूरत 

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने दरबार साहिब में श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के साथ देहरादून की यातायात व्यवस्था और बढ़ते प्रदूषण पर विस्तार से चर्चा की। श्रीमहंत ने कहा कि यातायात और प्रदूषण के मामले में देहरादून को दिल्ली बनने से रोकना है तो सामूहिक पहल करनी होगी। स्कूली बच्चे साइकिल का इस्तेमाल करें, अन्य लोग भी सप्ताह में एक बार साइकिल से आवाजाही करें। छोटे वाहनों का अधिक प्रयोग करें तो काफी हद तक यातायात व प्रदूषण की समस्या कम होगी। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए पिछले कुछ सालों से नगर परिक्रमा का रूट संक्षिप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि देहरादून हम सभी का है। यदि दून के पर्यावरण को बचाने के लिए हमने ठोस पहल नहीं की तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी।

नगर परिक्रमा के लिए शहर को आठ सेक्टरों में बांटा

झंडा मेले के तहत आज होने वाली नगर परिक्रमा के दौरान सुरक्षा बनाने को लेकर पुलिस ने शहर को आठ सेक्टरों में बांटा था। इसका प्रभारी सीओ सिटी को बनाया गया। नगर परिक्रमा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दो प्लाटून पीएसी भी तैनात रही।

मत्था टेकने और गुरुमंत्र पाने को संगत रही बेताब

द्रोणनगरी के ऐतिहासिक झंडा मेले में संगतें गुरु रंग में रंगी हैं। झंडा साहिब में शीश नवाने के साथ गुरुमंत्र और अमृत पाने को संगतों में होड़ रही। संगतों ने दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज का आशीर्वाद लिया और गुरुमंत्र धारण कर आदर्श जीवन जीने का संकल्प लिया। गुरुवार सुबह दरबार साहिब से भव्य नगर परिक्रमा शुरू होगी।

मंगलवार को झंडेजी के आरोहण के साथ ही मेले की रौनक परवान चढ़ गई है। दरबार साहिब श्रद्धालुओं से खचाखच भरा है। बुधवार को भी संगतों ने दरबार साहिब में मत्था टेका और भेंट चढ़ाई। इसके बाद दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास महाराज का आशीर्वाद, अमृत और गुरु मंत्र लेने का कार्यक्रम शुरू हुआ। महंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि गुरु के बताए रास्ते पर चलने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने गुरु महाराज के जीवन से जुड़े कुछ संस्मरण भी संगतों को सुनाएं। साथ ही  जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति व मोक्ष के रहस्य का ज्ञान भी दिया। उन्होंने कहा कि हमें आदर्श परिवार का संकल्प लेकर श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए। वहीं, झंडे मेले में लगी अस्थायी दुकानों पर संगतों की भारी भीड़ है।

Next Post

सुपर डांसर में जगह बनाने वाले आकाश थापा पहुंचे देहरादून, निकाला रोड शो

डोईवाला, देहरादून : सोनी चैनल में प्रसारित सुपर डांस के टॉप फाइव में पहुंचे देहरादून निवासी आकाश थापा का वीरवार को सुबह जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उनके परिजन व प्रशंसक आकाश थापा के स्वागत के लिए पहुंचे थे। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जुलूस के […]

You May Like