हार के डर से कांग्रेस का मनोबल टूटा,भाजपा पूर्ण बहुमत में बनाएगी सरकारःविजयवर्गीय

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को आने हैं। मतगणना की तैयारियों और रणनीति को लेकर सोमवार के बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक हुई है, जिसमें बीजेपी ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। कैलाश विजयवर्गीय के आने से कांग्रेस को डर सता रहा है कि बीजेपी मतगणना के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकती है। हरीश रावत ने तो कांग्रेसियों को सावधान रहने तक को कहा है। वहीं हरीश रावत के डर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी को जोड़तोड़ की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

https://youtu.be/pO13JuCXjNU

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड के आने पर इस आशंका को जाहिर किया है।वहीं इस बारे में जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये उनका सामान्य दौरा है, लेकिन पता नहीं क्यों कांग्रेस और मीडिया उनके इस दौरे को इतना महत्व दे रहे हैं। बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनी रही है तो फिर कांग्रेस में इस तरह की क्यों हलचल है। कांग्रेस तो वैसे ही घुटने टेक चुकी है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी सरकार बना रही है, इसीलिए उन्हें इस तरह की बेकार की बातें नहीं करना चाहते है। इसके बाद भी यदि वे इस तरह के बयान दे रहे है तो ये उनकी नामसझी को दर्शाता है। कांग्रेस अब इस प्रदेश से जाने वाली स्थिति में है। हरीश रावत जिस तरह की बात कर रहे ह। उससे पता चलता है कि उनका मनोबल टूट गया है।

https://youtu.be/6fU2N4rcK7s

Next Post

जोर-जुगाड़ वालों से सावधान रहे कांग्रेसी नेताः हरीश रावत

देहरादून। चुनाव परिणाम आने में भले ही अभी तीन दिन का समय शेष है लेकिन संभावित नतीजों को लेकर सूबे की राजनीति का पारा चढ़ता ही जा रहा है। किसी भी दल को बहुमत के लिए जरूरी 36 सीटें न मिल पाने के अंदेशे ने मतगणना से पूर्व ही जोड़कृतोड़ […]

You May Like