गायत्री परिवार बड़कोट के परिजनों ने महाप्रयाण दिवस पर गायत्री यज्ञ उपासना । बडकोट – (मदन पैन्यूली ) युगऋषि वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक। आज 2 जून को (पुण्यतिथि) महाप्रयाणज दिवस मनाया जाता है इन्होंने अपने जीवन में 24 -24 लाख के 24 महापुरुषचरण किये, 3200 पुस्तकों का लेखन किया ।मानव जीवन के हर क्षेत्र के बारे में लिखा । मां गायत्री की साधना कर आज विश्व को सद्बुद्धि और सन्मार्ग पर चलने वाली गायत्री माता, गायत्रीमंत्र एवं गायत्रीयज्ञ सर्व सुलभ उपलब्ध कराया। गुरुदेव ने गायत्री और यज्ञ को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का प्रण किया था जो आज गृहे गृहे गायत्री यज्ञ एवं उपासना के माध्यम साकार होता दिखाई दे रहा| विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आज 240000 घरों में गायत्री यज्ञ एवं उपासना के चलते आज गायत्री परिवार शाखा बड़कोट के परिजनों ने भी ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ उपासना के माध्यम से विश्व को सत मार्ग पर चलने को प्रेरित किया । इस अवसर पर गायत्री परिवार बड़कोट में सीताराम गॉड , ए आर एस चौहान ,शांति प्रसाद बेलवाल ,हरिश बहुगुणा, रामप्रसाद बिजलवान, प्रकाश चौहान, सुलोचना गॉड मनोज अग्रवाल, बीके मिश्रा, संदीप निगम, राजेंद्र सिंह राणा, नरेश अग्रवाल सहित डेढ़ दर्जन गायत्री परिवार के परिजनों ने ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ उपासना की ।