HTML tutorial

आर्मी में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, जाली दस्तावेज बरामद

Pahado Ki Goonj

देहरादून। चार दिन के भीतर एसटीएफ के हत्थे एक और फर्जी सेना अधिकारी चढ गया है। यह बेरोजगार युवाओं को सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने एक फर्जी लेफ्टिनेंट अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी देहरादून के सैन्य क्षेत्र में घूम रहा था, तभी एसटीएफ ने उसे दबोचा है। आरोपी का नाम सचिन अवस्थी है, जो खुद को भारतीन सेना में अधिकारी बताकर युवाओं से आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करता था। एसटीएफ को आरोपी के पास सेना की वर्दी और फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है। फिलहाल एसटीएफ आर्मी इंटेलिजेंस की मदद से गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
एसटीएफ सूत्रों को अनुसार, आरोपी आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुकी है। गिरफ्तार फर्जी लेफ्टिनेंट सचिन अवस्थी बकायदा ऑफिस और नेम प्लेट के साथ फोटो खिंचवाकर उसका इस्तेमाल ठगी के लिए करता था। इस जालसाज ने अपनी ये फोटो कई जगह वायरल भी की थी। एसटीएफ ने आरोपी के घर की भी तलाशी ली है। वहां से एसटीएफ को लैपटॉप और कई ऐसे जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनके आधार पर आरोपी अपने आप को भारतीन सेना में लेफ्टिनेंट बताता था। आरोपी के लैपटॉप से भी एसटीएफ कई चीजे मिली हैं, जिनकी एसटीएफ जांच कर रही है। फिलहाल एसटीएफ विस्तृत तौर पर आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार सचिन अवस्थी से जानकारी मिली है कि वो बकायदा अपना लेटर हेड देकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से रुपए लेकर ठगी कर चुका है। चार दिन पहले भी देहरादून ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) के पास एक और फर्जी सैनिक को गिरफ्तार किया था। ये बहरूपिया राजधानी में खुद को मिलिट्री जवान बताकर घूमता था।

Next Post

पंचायत मंत्रियों के कमरों में लटके हैं ताले प्रधानों को कटवा रहे हैं चक्कर ।

पंचायत मंत्रियों के कमरों में लटके हैं ताले प्रधानों को कटवा रहे हैं चक्कर । रिपोर्टर केशव रावत प्रतापनगर मामला प्रतापनगर का है जहां पंचायत मंत्री के कमरों में कई दिनों तक ताले लटके हैं, ग्राम प्रधान व गांव के लोगों को चक्कर कटवा रहे हैं प्रधान ग्राम पंचायत बागी […]

You May Like