देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों की 89 क्षेत्र पंचायतों में से 62 में प्रमुख के लिए मतदान सुबह से शुरू हो गया। मतदान के बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
ब्लाक प्रमुखों के अलावा 61 ज्येष्ठ उपप्रमुखों व 60 कनिष्ठ उपप्रमुखों के लिए बुधवार को मतदान शुरू किया गया। शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रमुख पदों पर जीत के लिए दोनों ही प्रमुख सियासी दलों भाजपा और कांग्रेस मंगलवार देर रात तक दांव-पेच में लगे रहे। बता दें 27 क्षेत्र पंचायत प्रमुख, 28 ज्येष्ठ व 29 कनिष्ठ उपप्रमुख पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख और ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए एकल संक्रमणीय पद्धति से सुबह 10 बजे से मतदान आरंभ कर दिया गया। यह दोपहर बाद तीन बजे तक चलेगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी और फिर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव के लिए सभी क्षेत्र पंचायतों में मतदान और मतगणना के लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। निर्विरोध निर्वाचन के बाद 62 प्रमुख पदों के लिए 148, 61 ज्येष्ठ उपप्रमुख पदों पर 161 और 60 कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए 160 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उधर, क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों पर जीत के लिए जोड़तोड़ में जुटे दोनों मुख्य सियासी दलों भाजपा और कांग्रेस मंगलवार ताकत झोंके रहे। इस कड़ी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से देर रात तक संपर्क का सिलसिला चलता रहा। प्रमुख और ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों का चुनाव क्षेत्र पंचायत सदस्य करते हैं।