HTML tutorial

शिक्षा विद्या मँदिर गुरुकुल हरिद्वार में मार्च से 15 जुलाई2023 तक निःशुल्क पढ़ाई का पंजीकरण करें:प्रधनाचार्य

Pahado Ki Goonj

यदि कोई हिन्दू भाई, अपने पुत्र को हरिद्वार गुरुकुल में पढ़ाना चाहते हैं तो 15 मार्च से 15 July 2023 तक आचार्य पाणिग्राही चतुर्वेद संस्कृत वेद पाठशाला हरिद्वार में साक्षात्कार होगा। “बालक कक्षा-6 उत्तीर्ण होना चाहिये।” गुरुकुल में रहना, खाना-पीना सभी निःशुल रहेगा। और 8000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी दीजायेगी ! बच्चे को चारों वेदों, व्याकरण, साहित्य, अंग्रेजी आदि आधुनिक विषयों की शिक्षा भी दी जाएगी। एवं एक वेद का विशेषज्ञ बनाया जाएगा। आचार्य (M.A.) तक पढ़ाई करने के लिए भी दिशानिर्देशित किया जाएगा । इस मैसेज को अपने सभी हिंदू ग्रुप्स में डाले और अधिक से अधिक अपने सन्तान धर्म के गौरवशाली विद्यायल को बढ़वा देने के लिए हर हिन्दू तक पहुंचाने का प्रयत्न करें।
तुरन्त संपर्क करें !
हीरालाल जी 9654009263

ये सन्देश केवल हिन्दू के ही काम का है इसलिए इसे “हर हिंदू तक पहुंचाए।जय हो सत्य सनातन धर्म की जय हो हमारे शिक्षा विद्या मँदिर गुरुकुल|

 

Next Post

इगास विजय पर्व पर सीएम आवास में जीवन्त हुई लोक संस्कृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को दी इगास की बधाई -अपनी  लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान देहरादून,पहाडोंकीगूँज,देश की रक्षा करने एवं स्वाभलमभी बनाने के लिए अपनी अलग पहचान के लिए जाने जाने वाले वीर भड़  माधो सिंह भंडारी के वीरता से विजय होनेके […]

You May Like