ईडी दफ्तर पर यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन ।

Pahado Ki Goonj

ईडी दफ्तर पर यूथ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
देहरादून।  नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्ज शीट दाखिल किए जाने और संपत्तियों को जप्त करने की कार्यवाही के विरोध में सोमवार को राजधानी दून में यूथ कांग्रेस द्वारा ईडी दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया इस दौरान यूथ कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई। गुस्साए यूथ कांग्रेसियों ने ईडी कार्यालय के बाहर धरना दिया तो पुलिस ने उनके नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
राजधानी देहरादून में आज बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जमा हुए तथा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में ईडी कार्यालय जुलूस निकाल कर कूच किया। यूथ कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यह सब कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना के चलते की जा रही है जब प्रदर्शनकारी ईडी कार्यालय पहुंचे तो पुलिस द्वारा उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। जिस पर गुस्साए यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ने लगे और उनकी पुलिस के साथ धक्काकृमुक्की हुई। जिसके बाद वह वहीं धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई कांग्रेसी नेता और यूथ कांग्रेस के नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ ;डॉ आर. राजेश कुमार

  उत्तराखंड में नवचयनित औषधि निरीक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ, गुणवत्तायुक्त औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर — डॉ. आर. राजेश कुमार स्वास्थ्य प्रणाली को आधुनिक बनाने के साथ  राज्य को स्वस्थ और सुरक्षित समाज की दिशा में महत्वपूर्ण होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम : ताजबर जग्गी उत्तराखंड राज्य में नवचयनित औषधि […]

You May Like