ई-ऑफिस से जुडा उत्तरकाशी जनपद । उत्तरकाशी ( मदनपैन्यूली ) मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सचिवालय सहित समस्त जनपदों में ई-ऑफिस शुरू कराने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में जनपद उत्तरकाशी भी ई-ऑफिस से जुड़ गया है।
शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने फ़ाइल पर डिजिटल हस्ताक्षर कर ई-ऑफिस का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला कार्यालय के समस्त पटल ई-ऑफिस से जुड़ने के उपरांत विकास विभागों को भी ई-ऑफिस से शीघ्र जोड़ा जाएगा। ई- ऑफिस से जहां कार्यों में पारदर्शिता आएगी वहीं यह पता भी चल सकेगा कि फाइल किस पटल व किस विभाग के पास लम्बित है। लंबे समय तक अब कोई फाइल किसी पटल पर नहीं अटकेगी। समय से फाइलों का निपटारा होने से विकास के कार्यों में और तेजी आएगी।ई-ऑफिस पूर्णतया पेपर लेस है इसमें डेटा कलेक्ट व सुरक्षित रहेगा। कंप्यूटर पर ही फाइलों के स्टेटस भी अपडेट होते रहेंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पिसी दडंरियाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनिल रावत भी उपस्थित थे।