कोविड -19 महामारी के वजह से लिखवार गॉव लौटे प्रवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम किया आयोजित

Pahado Ki Goonj

टिहरी , चन्द्रशेखर पैन्यूली प्रधान,लिखवार गॉव विकास खण्ड प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल ने बताया कि ग्राम पंचायत लिखवारगॉव में कोविड -19 महामारी के वजह से गॉव लौटे प्रवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम में डॉ अजय जोशी,देवेन्द्र बहुगुणा और विक्रम बिष्ट जी की टीम ने बातचीत कर,प्रवासियों की समस्याओं और उनके सुझाव पर चर्चा की,इस बीच कृषि,बागवानी,पशुपालन,उद्यान जैसे महत्वपूर्ण विभागों और उनसे व्यक्ति की आजीविका को सुदृढ करने पर चर्चा की गई,इस दौरान बाहर से गॉव लौटे युवासाथियों के द्वारा प्रपत्र भी भरे गए।कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य  विशालमणि पैन्यूली, राज्यपाल पुरुष्कार प्राप्त प्रवक्ता  दिवाकर प्रसाद पैन्यूली,  बिजेंद्र प्रसाद, सुभाष चन्द्र, सुन्दरलाल, विमल किशोर, दीपक पैन्यूली, कमलेश्वर, रामकुंवर, राकेश चन्द्र, दीपक पैन्यूली,  नवेन्द्र प्रसाद, प्रशांत नितेश, धीरेंद्र, सूर्यप्रकाश, अमित, गौरव, दिव्यांशु, सचिन, दीपक आदि उपस्थित रहे।

 

Next Post

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का निधन ।

दिग्गज नेता, वर्तमान केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान  अब नहीं रहे रामविलास पासवान बिहार के खगरिया जिले के शाहरबन्नी गाँव से थे। वह एक अनुसूचित जाति परिवार में पैदा हुये थे। उन्होंने 1 9 60 के दशक में राजकुमारी देवी से शादी की। 2014 में उन्होंने खुलासा किया कि लोकसभा […]

You May Like