रुद्रपुर (उधमसिंह नगर): कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहली कक्षा से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान कोई भी विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र यदि पठन-पाठन के लिए खुला पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए ऊधमङ्क्षसह नगर के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को दे दिए गए हैं।
बताया कि घोषित अवकाश के दौरान यदि किसी विद्यालय में पढ़ाई होने की सूचना मिली तो संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिए गए हैं।