दून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने सरकार के समक्ष रखे अपने मुद्दे

Pahado Ki Goonj

देहरादून। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के सदस्यों एवं विभिन्न संगठनों ने भी वार्ता में भाग लिया। मीटिंग में मुख्य मुद्दे निम्न रहे।
आज प्रेस क्लब में एसोसिएशन के पत्रकारों से वार्ता करते प्रदेश अध्यक्ष डीएस मान ने कहा कि दिन प्रतिदिन डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि हो रही है। स्पेयर पार्ट्सध्टायर्स के दामों, टोल टैक्स में लगातार वृद्धि, इंश्योरेंस प्रीमियम में वृद्धि, ग्रीन टैक्स में वृद्धि, लोड की उपलब्धता में लगातार गिरावट आ रही है।
कहा कि बीएसकृ6 नए व्यवसायिक वाहनों की कीमतों में वृद्धि, नई लागू हो रही वाहन स्क्रैप नीति के संबंध में ट्रांसपोर्ट संगठनों से वार्ता नहीं की जा रही है। संगठन ने इन मुद्दों को सरकार के समक्ष बारकृबार उठाया है परंतु सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है और न ही इन समस्याओं का समाधान करने के लिए संवेदनशील लग रही है। हमारे ट्रकों को बाजार में माल ढोने के लिए भाड़ा भी नहीं मिल पा रहा है। जिससे हम लोग अपने ट्रकों का खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे हैं। ईएमआई देना भी मुश्किल होता जा रहा है।
इसके अलावा ई वे बिल के किलोमीटर में भी वृद्धि कर दी है। 100 किलोमीटर से 200 किलोमीटर प्रतिदिन चलना अनिवार्य कर दिया है। यदि कोई वाहन अज्ञात कारणों से लेट हो जाता है तो उस पर पेनल्टी लगा दी जाती है जो कि ट्रक स्वामी पर अतिरित्तफ भार है। एसोसिएशन ने इन सभी मुद्दों पर सरकार से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
वार्ता में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डी एस मान, प्रदेश उपाध्यक्ष एपी उनियाल, प्रदेश सचिव आदेश सैनी सम्राट एवं प्रदेश प्रवत्तफा अशोक ग्रोवर, सरदार जसविंदर सिंह मोठी, मनोज ध्यानी, शाहिद हुसैन, मधु सूदन बलूनी,दिनेश बहुगुणा व बिलाल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

ठीक नहीं है दून की सड़कों की सेहत

देहरादून। राजधानी में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत काम जोरशोर से चल रहा है लेकिन इन कामों के चलते दून की सड़कों की हालत खराब हो रखी है। सड़कें इतनी बदतर हो रखी हैं कि लोगों को जान हथेली पर लेकर इन रास्तों से हो कर गुजरना होता है। खासकर […]

You May Like