डोईवाला चीनी मिल के समस्त श्रमिक सगठनों के द्वारा सामूहिक रूप से आज एक ज्ञापन मांग पत्र उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी को प्रेषित किया आज सुबह ही डोईवाला चीनी मिल के समस्त यूनियनों ने डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत के माध्यम से एक ज्ञापन मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र में कर्मचारियो ने सरकार पर कर्मचारियो की उपेक्षा का आरोप लगाया श्रमिक नेताओ का कहना है कि 1 साल हो गए है जब से सरकार का गठन हुआ है तभी से चीनी मिल कर्मचारियो के साथ सौतेला वयवहार किया जा रहा है मांग पत्र में श्रमिकों का कहना है कि चीनी मिल के कर्मचारियों की समस्याये जस की तस पड़ी हुई है कर्मचारियो के बढ़े हुवे वेतन मान का एरियर भुगतान,फरवरी माह में मिलने वाला कर्मचारियो का रिटेनिग,मेडिकल बिल,ओवरटाइम,अवकाश नगदीकरण आदि कई समस्याये महीनों से देय पड़ी है जबकि सरकार द्वारा हाल ही में विधयकों व मंत्रियों के वेतन में 120 प्रतिशत की अप्रत्याशित बढ़ोतरी की है जो सामाजिक न्याय के विरुद्ध है जबकि चीनी मिल का कर्मचारी पूर्ण रूप से मिल पर आश्रित है कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष वियाप्त है कर्मचारियो ने मांग पत्र में बताया कि अगर 4 अप्रेल 2018 तक उनहे पिछले सभी देयो का भुगतान नही किया जाता है तो 5 अप्रेल 2018 को प्रातः 10 बजे से डोईवाला चीनी मिल गेट के पास एक दिवसये सांकेतिक धरने का आयोजन किया जाएगा जिसकी पूर्णतह जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार की होगी मांग पत्र में ये भी है कि अगर उसके बाद सरकार ने कर्मचारियो की मांगों को पूरा नही किया गया तो आने वाले नगर पालिका चुनाव में चीनी मिल कर्मचारी चुनाव का बहिष्कार,टूल डाउन,आमरण अनशन,इत्यादि को बाध्य होना पड़ेगा ज्ञापन देने वालो में श्रमिक नेता राम मिलन,अवदेश कुमार,गोपाल शर्मा,प्रताप वर्मा ,सुभाष पाल,विजय शर्मा,कमल बहादुर,राकेश कोठारी,मदन मोहन बिल्जवांन,आदि कई कर्मचारी मौजूद थे।
उद्योग मंत्री प्रकाश पन्त ने उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की स्मारिका ‘‘प्रयास, बेहतर कल के लिये’’ का विमोचन किया
Fri Apr 6 , 2018
देहरादून। उत्तराखण्ड के विधायी, संसदीय कार्य, वित्त, पेयजल एवं स्वच्छता, आबकारी, भाषा, गन्ना विकास, चीनी उद्योग मंत्री प्रकाश पन्त जी ने उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की स्मारिका-2017 ‘‘प्रयास, बेहतर कल के लिये’’ का अपने विधानसभा स्थित कार्यालय में विमोचन किया। इस स्मारिका में उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा क्लब की […]

You May Like
-
प्रेसकल्ब देहरादून के चुनाव की वोटिंग चल रही है
Pahado Ki Goonj December 30, 2017