HTML tutorial

डॉ कपिल देव रावत पर आधारित पुस्तक संघर्ष की बात चिठ्ठी पत्री के साथ का किया गया लोकपर्ण ।

Pahado Ki Goonj

डॉ कपिल देव रावत पर आधारित पुस्तक संघर्ष की बात चिठ्ठी पत्री के साथ का किया गया लोकपर्ण ।

डॉ कपिल देव रावत आधारित गीत का किया गया लोकार्पण

बड़कोट ।

उत्तरकाशी: पिछले 12 वषों से समाज सेवा से जुड़े डॉ कपिल देव रावत की पुस्तक पुस्तक संघर्ष की बात चिठ्ठी पत्री के साथ का लोकपर्ण किया गया है।
रविवार को स्वo बुद्धि सिंह रावत राजकीय इण्टर कॉलेज बड़कोट में नगरपालिका बड़कोट के युवा समाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता डॉ कपिल देव रावत की पर आधारित पुस्तक संघर्ष की बात चिठ्ठी पत्री के साथ का लोकपर्ण किया गया है। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केदार सिंह रावत,डॉ स्वराज विद्वान, पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत, प्रोफेसर रूकम सिंह असवाल डॉ कपिल देव रावत, जयपाल सिंह रावत आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि डॉ कपिल देव रावत के संघर्ष की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान डॉ कपिल देव रावत ने सभी अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
आपको बता दें कि इस पुस्तक लेखक वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पंचोली है उन्होंने इस पुस्तक में डॉ कपिल देव रावत की संघर्ष की गाथाओं को परिभाषित किया है ।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए
नगरपालिका बड़कोट में पिछले 12 वर्षों से डॉ. कपिल देव रावत लगातार यहां के ज्वलंत मु्द्दों को सेवा और विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए पत्रों के माध्यम से सत्ता और जनता के बीच सेतु का कार्य कर रहे है। इससे पूर्व किशोरी लाल द्वारा रचित डॉ कपिल देव रावत आधारित गीत का भी लोकार्पण किया है।मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पंचोली ने किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जशोदा राणा, जयपाल सिंह , महिपाल सिंह असवाल, अबल चंद कुमाई, सीता राम गौड़, शक्ति प्रसाद सेमवाल,प्रदीप जयाडा,हिमांशु राणा ईo रमेश एवं सभी देवी-देवता के मुख्य माली, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे है।

You May Like