HTML tutorial

जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान ने अपने गंगोत्री भ्रमण के दौरान गंगोत्री में बने एसटीपी का का स्थली निरीक्षण किया

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान ने अपने गंगोत्री भ्रमण  के दौरान गंगोत्री में बने एसटीपी कार्य का स्थली निरीक्षण किया एसटीपी में जो भी कमियां पाई गई उन्हें तुरंत ठीक करने के निर्देश परियोजना निदेशक गंगा प्रदूषण को मौके पर दिए ।भ्रमण के दौरान उन्होंने ओवरलोडिंग पर 20 वाहनों का चालान किया तथा एक वाहन सीज किया उन्होंने सभी वाहन चालकों एवं कांवरियों को निर्देश दिए कि वे ओवरलोडिंग ना करें व ओवरलोडिंग पाए जाने पर नियमित अभियान चलाकर वाहनों का चालान करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथी वाहन सीज किया जाएगा ।

Next Post

ऋषिकेश उत्तरकाशी मार्ग पर एक आल्टो कार अचानक डुंडा सिगोट के पास जा टकराई सवार पति पत्नी दोनों हैं सुरक्षित

भटवाड़ी ऋषिकेश से उत्तरकाशी को आ रही एक आल्टो कार डुण्डा सिगोट के पास अचानक अनीयंत्रित होकर पहाड से जा टकराई कार में दो लोग सवार थे दोनो पती पत्नी है दोनों सुरक्षित है जिन्हें उपचार हेतू जिलाअस्पताल लाया गया । 1 भागीरथ पुत्र कमलेश्वर उम्र 36 वर्ष 2. श्रीमती […]

You May Like