उत्तरकाशी :- दिव्यांगजनों ने विषम परिस्थितियों में अपनी ऊर्जा व आत्मबल के जरिए अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है :यशपाल आर्य। उत्तरकाशी :- मदनपैन्यूली। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिव्यांगजनों को प्रणाम व नमन किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों ने विषम परिस्थितियों में अपनी ऊर्जा व आत्मबल के जरिए अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। दिव्यांगजनों को समाज में बराबरी की भागेदारी सुनिश्चित हो यह हमारा संकल्प भी है और उद्देश्य भी है। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्री आर्य ऊधमसिंह नगर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के दिव्यांगजनों को सम्बोधित कर रहे थे।
वहीं जनपद स्तर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए दक्ष दिव्यांग कर्मचारी का राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रधान सहायक उद्योग विभाग दिनेश लाल को एवं स्वतः रोजगार में रत दिव्यांग राज्य स्तरीय पुरस्कार अनुराग हराण निवासी खांड गांव बड़कोट को प्रदान किया गया। दोनों दिव्यांगजनों को पांच -पांच हजार रुपए का चैक, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के शासकीय कार्यालयों यथा जनपद के समस्त विकास खंड ,तहसील व विकास भवन, आदि कार्यालयों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए 25 से 30 व्हीलचेयर रखी जाय। ताकि उनको कार्यालय आवागमन में कोई असुविधा ना हो।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिसी डंडरियाल,राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र सिंह रावत,निदेशक उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ विजय संतरी,कन्हैया रमोला, जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।