डाइट बड़कोट में नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का आधारभूत प्रशिक्षण संपन्न ।
उत्तरकाशी/ बड़कोट ।
नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों का आधारभूत प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट उत्तरकाशी में नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। डॉ. सुबोध सिंह बिष्ट ने बताया कि यह प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया, जिसमें 94 शिक्षकों ने प्रतिभाग़ किया। एससीईआरटी उत्तराखंड की तत्वाधान में आयोजित
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नव नियुक्त शिक्षकों को शिक्षण प्रक्रिया, कक्षा प्रबंधन तथा सूचना एवं संचार तकनीक के प्रभावी उपयोग से अवगत कराना था। प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए गए, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:
• उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा विभाग की संरचना एवं शिक्षण नीतियाँ।
• प्रभावी शिक्षण तकनीक एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग।
• विद्यालयी पाठ्यक्रम, अधिगम परिणाम एवं आकलन की प्रक्रिया।
• कक्षा कक्ष में समावेशी वातावरण का निर्माण एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु शिक्षण रणनीतियाँ।
• शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 एवं विद्यालय प्रबंधन।
• शिक्षक-शिक्षिकाओं हेतु मार्गदर्शन एवं परामर्श।
इस प्रशिक्षण में डॉ. सुबोध सिंह बिष्ट एवं अरविंद सिंह चौहान ने मुख्य संदर्भदाता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके मार्गदर्शन में शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण विधियों और कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु विविध तकनीकों से परिचित कराया गया। इसके अतिरिक्त, संस्थान के अन्य सदस्यों ने भी प्रशिक्षण के संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों की दक्षता में वृद्धि करते हैं तथा उन्हें शिक्षण में नवीन तकनीकों को अपनाने हेतु प्रेरित करते हैं। प्रतिभागी शिक्षकों ने भी इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और कहा कि इससे उनकी कक्षा शिक्षण को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।
DIET बड़कोट के प्राचार्य ने सफल प्रशिक्षण सत्र के समापन पर सभी प्रशिक्षकों और शिक्षकों को शुभकामनाएँ देकर कहा कि शिक्षक इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को कक्षा शिक्षण में प्रभावी रूप से लागू करेंगे।