देहरादून दिनांक 18 जून 2024,जिला पंचायत अध्यक्ष
श्रीमती मधु चौहान की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत बैठक में दिये गए निर्देशों एवं लिए गए निणर्यों की कार्यवाही की समीक्षा, जिला योजना वर्ष 2024-25 के लिए जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की विकास योजना के अनुमोदन, विकासखण्डो से मनरेगा के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों के अनुमोदन पर विचार आदि बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा क्षेत्रों पानी की किल्लत, सड़क, जगंली जानवरों के आबादी क्षेत्र में घुसने एवं फसलों का नुकशान पंहुचाने, प्लांटेशन के तहत् लगाये गये पौधों के रखरखाव, ग्रामीण क्षेत्रों में लगी स्ट्रीट लाईटों को ठीक करने आदि मुद्दे एवं समस्याएं उठायी।
बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मधु चौहान ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास योजनाओं के प्रस्ताओं को अनुमोदन हेतु लाने से पूर्व क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाया जाए तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए कार्य येाजना में शामिल किये जाएं। अध्यक्ष के सम्मुख क्षेत्र पंचायत प्रमुखों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगी स्ट्रीट लाईट की खराब होने की शिकायत पर संज्ञान न लिए जाने को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित कम्पनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश उरेडा के अधिकारियों को दिए।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पानी की समस्या तथा चकराता क्षेत्र पर्यटकों की बढती आमद को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन स्थलों में पानी व्यवस्था तथा भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए योजना बनाने के निर्देश दिए। खैरीकला जलसंस्थान की पाईपलाईन बिछी होने के उपरान्त भी पानी नही आने, धारकोट में पानी की समस्या तथा जल स्त्रोत के संवर्धन किये जाने की की समस्याओं से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सदन में रखा। जिस पर माननीय अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावी योजना बनाने के साथ ही जल संवर्धन एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों एवं जनमानस का सहयोग लिया जाए। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र में जलसंस्थान द्वारा क्षेत्र में पेयजल लाईन हेतु खोदी गई सड़क को ठीक न किये जाने की शिकायत की गई जिस पर सम्बन्धित विभागों को कार्यपूर्ण होते ही सड़क समतलीकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान सड़क सुधारीकरण एवं सड़क डामरीकरण, पेन्टिगं आदि मुद्दे सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों द्वार उठाये गए जिस पर लोनिवि के अधिकारियों ने वर्तमान में संचालित कार्यों को वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी गई।
वन्यजीव एवं मानव संघर्ष की बढती घटनाओं की रोकथाम में सोलर फेंसिग कार्य करवाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए गए। मानव वन्यजीव संघर्ष कम करने तथा वन्यजीवों को आबादी क्षेत्रों से बाहर रखने जाने हेतु प्रभावी योजना बनाने तथा खेती को नुकसान पंहुचाने आदि घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी योजना बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सिंह पुण्डीर, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, मा0 सदस्य रामपाल, मदन लाल, श्रीमती मीरा जोशी, श्रीमती अंजिता पंवार , गीताराम तोमर, श्रीमती बनिता, श्रीमती दयावती, हरिबहादुर, धीरज, श्रीमती अंजु जोशी, प्रशांत कुमार जैन, श्रीमती पूजा रावत, राजेश बलूनी, श्रीमती रंजिता, श्रीमती खेमलता, श्रीमती नाजनीन नुसरत, श्रीमती रिहाना खातून, अश्वनी बहुगुणा, बीर सिंह सहित समति के सदस्य एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 18 जून 2024, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 19 जून 2024 को सिकल सेल एनीमिया जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनपद देहरादून में निवासरत शत प्रतिशत जनजातीय जनसंख्या की सिकल सेल अनीमिया जांच की जानी है। इस हेतु जनपद के समस्त सा0स्वा0केन्द्रों, प्रा0स्वा0केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सिकल सेल जांच शिविरों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
जनपद देहरादून के में जनजातीय समुदाय के जन्म से लेकर 40 वर्ष तक के लाभार्थियों की सिकल सेल जांच की जानी प्रस्तावित है। वर्ष 2024-25 हेतु जनपद देहरादून जनपद में जांच का लक्ष्य 34324 रखा गया है। 19 जून से 03 जुलाई 2024 तक सिकल सेल एनीमिया जागरूकता हेतु विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। जिस दौरान 10500 लाभार्थियों की सिकल सेल जांच की जायेगी।
जागरूकता अभियान का शुभारम्भ 19 जून 2024 को विकासनगर ब्लॉक के शेरपुर ग्राम पंचायत में आयोजित किया जायेगा। जिसमें आशा कार्यकत्री, ए.एन.एम., सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्कूल हेल्थ टीम, किशोर स्वास्थ्य काउंसलर द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा। स्कूल हेल्थ टीम द्वारा समुदाय स्तर पर तथा सी0एच0ओ0 द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सिकल सेल जांच की जाएगी।
क्या है सिकल सिकल सेल एनीमिया
सिकल सेल एनीमिया रक्त से संबंधित एक अनुवांशिक रोग है। इस रोग में रक्त में उपस्थित लाल रक्त कोशिकाओं का आकार विकृत होकर हंसिये के समान हो जाता है तथा अंततः ये कोशिकाएं कमजोर होकर टूट जाती हैं। जिसके कारण एनीमिया तथा अन्य जटिलताएं जैसे कि वेसो- ओक्लुसिव क्राइसिस, फेफड़ों में संक्रमण, एनीमिया, गुर्दे और यकृत की विफलता, स्ट्रोक आदि के कारण रूग्णता और मृत्यु की सम्भावना होती है।
सिकल सिकल रोगी
सिकल सेल के रोगी दो प्रकार के होते है, सिकल सेल वाहक (लक्षण रहित/मंद लक्षण) एवं सिकल सेल रोगी (गंभीर लक्षण)। प्रथम प्रकार अर्थात सिकल सेल वाहक व्यक्ति रोग के वाहक के रूप में काम करते हैं अर्थात उनमे सिकल सेल के रोग के लक्षण स्थायी न होकर कभी – कभी दिखाई देते है। फिर भी ये व्यक्ति अपने बच्चों को वंशानुगत यह रोग दे सकते हैं। दूसरे प्रकार के सिकल रोगी वह व्यक्ति होते है जिनमें रोग के लक्ष्ण स्थायी रूप से रहते हैं, जिससे उनके शरीर का विकास रुक जाता है। ये लोग निश्चित ही अपने बच्चों को वंशानुगत यह रोग देते हैं। सिकल सेल की पहचान विशेष रक्त जांच से ही की जा सकती है।
सिकल सेल रोग वाले मरीज़ के लक्षण क्या हैं ?
जोड़ों में सूजन या दर्द होना, पित्ताशय की पथरी, बार- बार बुखार या जुकाम होना , तिल्ली का बढ़ जाना, लीवर पर सूजन आना, बच्चों का विकास न होना, रोग प्रतिरोधक शक्ति घटने से दूसरी बीमारियों का आसानी से होना आदि, इस बीमारी के लक्षण है। यदि रोग का निदान न किया जाये तो जरुरी उपचार न मिलने से बचपन में ही बच्चे की मृत्यु हो सकती है।
आगे पढ़ें
देहरादून दिनांक 18 जून 2024, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा आगामी मानसून काल के दृष्टिगत नगर निगम, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम देहरादून द्वारा नालों एवं नालियों की सफाई निरंतर गतिमान है। आज नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ऋषिनगर चुना भट्टा, गोविन्दगढ से दुर्गा डेयरी, भण्डारी बाग से इन्द्रेश हास्टिपटल पुल, चन्द्रमणी शमशान घाट नाला, रक्षा विहार चुना भट्टा, बंजारावाला आजाद विहार आदि स्थानों पर उपकरण एवं पर्यावरण मित्रों के माध्यम से नालों एवं परिसरों की सफाई कार्य गतिमान है।
आगे पढ़ें आगे पढ़ें