देहरादून, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद अन्तर्गत मतदान कार्मिकों, जोनल, सेक्टर मजिस्टेªटों, सुरक्षा कार्मिकों आदि के लिए एक आवश्यक मेडिकल प्लान तैयार किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून को नोडल अधिकारी मेडिकल प्लान नामित किया गया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक मेडिकल प्लान तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
—0—
देहरादून, 27 मार्च 2019, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निर्विघ्न एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्टेªटस की 2 अपै्रल 2019 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज, रायपुर में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक ईवीएम, वीवीपैट, प्रयोगात्मक प्रशिक्षण तथा दोपहर 2 बजे से 05 बजे तक सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्टेªटस को निर्देश दिये कि वे नियत समय एवं स्थान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।