धूमधाम के साथ मनाया गया गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट का वार्षिकोत्सव ।

Pahado Ki Goonj

 

  1. धूमधाम के साथ मनाया गया गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट का वार्षिकोत्सव ।

बड़कोट

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बड़कोट में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमो की प्रस्तुत देकर दर्शकों का खूब मन मोहा।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि मेजर विवेक रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि अतोल सिंह रावत ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की तथा कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में सांस्कृतिक, खेलकूद आदि एक्टिविटी भी जरूरी हैं इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कमला रावत ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या सबके सामने रखी तथा कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया, जिसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाँऊनी, जौनसारी, जौनपुरी सहित हिंदी, भोजपुरी गानों पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। नन्हें मुन्हे बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुषमा चौहान ने किया।

 

Next Post

नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना से 30.12.2024 तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है

  नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना से 30.12.2024 तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना दिनांक 23.12.2024 को निर्गत हो चुकी है। उक्त कार्याक्रमानुसार दिनांक 27.12.2024 से दिनांक 30.12.2024 तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न करायी जानी है। सचिव […]

You May Like