धाम में उत्साह के साथ मनाया गया अन्नकूट मेला
रुद्रप्रयाग, श्री बद्रीनाथ केदारनाथमंदिर समिति के मुख्यकार्याधिकारी बी डी सिंह ने बताया कि केदारनाथ धाम में अन्नूकट (भतूज) मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने रातभर बाबा केदार के दर्शन किए, श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन कर भवागन की अराधना की गई। सदियों से चली आ रही धार्मिक परम्परा को लेकर केदारनाथ धाम में अन्नकूट का मेला उत्साह के साथ मनाया गया। सांय से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई जो देर रात तक जारी रही। सांय होते ही भगवान केदारनाथ के स्वयंभू लिंग पर स्थानीय अनाज चावल, झंगोरा, कोंणी आदि का लेप लगाया गया जबकि रात्रि को इसे चांवलों से ढक दिया गया। मुख्य पुजारी द्वारा शिवलिंग का श्रृंगार किया करते हुए इस पौराणिक और धार्मिक उत्सव को मनाना शुरू किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। रातभर भक्तों की लाइन लगी रही। इधर, मंदिर में भजन कीर्तन के बीच भक्त बाबा की पूजा अर्चना में लीन रहे। रातभर से चले आ रहे इस मेले का सुबह चार बजे समापन किया गया। सुबह केदारनाथ को अर्पित लेप और चांवलों का प्रसाद मंदाकिनी नदी में प्रवाहित किया गया। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव अनाज से विषाक्त पदार्थों को समाप्त कर देते हैं। इस मेले को लेकर लोगों में उत्साह है। इस मौके पर बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी, केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहित, तीर्थयात्री, व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद थे।