HTML tutorial

देहरादून के छात्रों  ने इंटरनेशनल ओलिंपियाड में दिखाई अपनी प्रतिभा

Pahado Ki Goonj

देहरादून :- विश्व के सबसे बड़े ओलिंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलिंपियाड 2018-19 में देहरादून  के छात्रों ने इंटरनेशनल रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। ओलंपियाड परीक्षा 2018-2019 में  तीस देशो के  1400 शहरो से 50,000 स्कूलों के  लाखो छात्र  शामिल हुए । देहरादून से 24000 छात्रों ने इस ओलिंपियाड परीक्षा में हिस्सा लिया ।शहर से नेशनल साइंस ओलिंपियाड में दून इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा एक के छात्र प्रथ्वी ढाका और समर वैली स्कूल की छात्रा आराध्य चौधुरी ने इंटरनेशनल रैंक एक हासिल किया l इंटरनेशनल जर्नल नोव्लाजे ओलिंपियाड में दिल्ली पब्लिक स्कूल की कक्षा एक की छात्रा निवेदिता सिंह ने इंटरनेशनल रैंक 1 हासिल कियाl अवार्ड के तौर पर छात्रों को सर्टिफिकेट और गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया । द इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला से नेशनल साइबर ओलिंपियाड में कक्षा ग्यारवी का छात्र मुदित लाल को रैंक तीन  हासिल  करने पर सर्टिफिकेट और ब्रोंज़े मैडल से सम्मानित किया।

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने राजधानी दिल्ली में 2018-19में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले  इंटरनेशनल  ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित  किया।  कार्यक्रम का आयोजन   आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (ऑडिटोरियम)  में आयोजित किया।  इस मौके पर  पूर्व  मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया जस्टिस दीपक मिश्रा मौजूद थे।

इस अवार्ड्स कार्यक्रम में 180 इंटरनेशनल रैंक होल्डर छात्रों  को अवार्ड्स से नवाज़ा गया  कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल रैंक एक पाने वाले 60 छात्रों को 50-50 हज़ार रुपये की राशि गोल्ड मेडल दूसरा स्थान हासिल करने वाले 60 छात्रों को सिल्वर मेडल और 25 – 25 हज़ार  की राशि और तीसरा स्थान हासिल करने वाले 60 छात्रों को  ब्रोंज मेडल और 10-10 हज़ार की राशि से सम्मानित किया गया ।

 जस्टिस दीपक मिश्रा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की जीवन में सबसे जरूरी है साहस, कितनी की विपदाए आये, स्थितियां कैसी भी हो हिम्मत और साहस  रहेगा  तो दिमाग काम करेगा, असलियत में डर होता ही नहीं,  नकारात्मक सोच विकास में बाधा   एक अच्छे लीडर की पहचान लोग खुद खुद उनके साथ चलते है,छात्रों से कहा की सुनने की आदत  डाले। उन्होंने ज़ोर देकर कहा की हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य बनता है की भारत के कानून का सम्मान करे ।  जस्टिस दीपक मिश्रा ने ओलिंपियाड परीक्षाओ पर बोलते हुए कहा की इस तरह की परीक्षाये छात्रों के अंदर के डर को खत्म करती है और  असफलता एक चुनौती है। इस दौरान रणजीत  पांडेय प्रेजिडेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ़ इंडिया, वि रामास्वामी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसआईओएन के ग्लोबल हेड और माइकल किंग डायरेक्टर एग्जामिनेशन ब्रिटिश कौंसिल विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद थे 

  इस अवसर पर एसओएफ के संस्थापक एवं एज्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री महाबीर सिंह ने कहा कि “एसओएफ ने कुछ नए कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। इनमें गल्र्स चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग की 300 प्रतिभाशाली बच्चियों को वार्षिक स्कॉलरशिपअंग्रेजी भाषा में शानदार प्रदर्शन करने वाले 120 छात्रों को  नकद  स्कॉलरशिप प्रदान करनाछात्रों को कंप्यूटिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सिंगापुर भेजना आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।” महाबीर ने कहा की एसओएफ 2019-20 में कक्षा 11-12 के छात्रों के लिए इंटरनेशनल  कॉमर्स ओलिंपियाड की शुरुवात करने जा रहा है जिससे उन्हें बोर्ड एग्जाम की तयारी करने में मदद मिलेगी ।साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन छह ओलंपियाड एग्जाम  कंडक्ट करता है जिसमें शामिल है – नेशनल साइंस ओलंपियाडनेशनल साइबर ओलंपियाडइंटरनेशनल गणितं ओलंपियाडइंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड, इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलिंपियाड और इंटरनेशनल कंपनी सेक्रेटरीज ओलिंपियाड ।

Next Post

उत्तरकाशी में आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों पर किया गया मॉक अभ्यास

उत्तरकाशी जनपद में आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों पर किया गया मॉक अभ्यास उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) आपदा प्रबन्धन की पूर्व तैयारियों पर मॉक अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया। मॉक अभ्यास में जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से सांय 1.40 बजे जोर से सायरन बजा। भारी बारिश के चलते संगमचटृी […]

You May Like