उत्तराखंड देहरादून राजारोड़ व्यसाहिक बाजार पर 6. 35 सायम को मोहले के लोग या होटल डेयरी वालों का सीवर का पानी सड़क पर छोड़ते हैं जिससे पैदल,स्कूटर सवार व्यक्ति का चल पाना मुश्किल है गन्द के साथ साथ गंदगी के छीटें कपड़ों को खराब करते हुए। आम आदमियों को ईलर्जी हो जाती है। नगरस्वास्थ्य विभाग शहर जनता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है ।रोज यह कार्य गन्दगी फैलाने का हो रहा है गाड़ी वाले तेज गाड़ी चला कर गन्दगी के छीटें कपड़ों मुह पर पड़ रहे हैं ।विमारी फैलाने से रोका जाना चाहिये।
गैरसैण राजधानी बनने से आवश्यक नीतिगत परिवर्तन आएगा और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे : हरिकृष्ण किमोठी
Mon Oct 15 , 2018