देहरादून। कोरोना संक्रमण के हाहाकार के बीच उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर आई है। देहरादून जिला कोरोना रेड जोन से बाहर हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि देहरादून को रेड जोन से बाहर कर दिया गया है। अब यह ऑरेंज जोन में आ गया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में कोई भी केस क्म्यूनिटी से नही आया है। खास बात जो मरीज थे वो पहले से कंटोनमेंट जोन में थे, अब ओरेंज जोन में आ गया है दून गाइड लाइन्स का इंतजार है। दून जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सिटी पुलिस बधाई की पात्र है। वहीं केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके अनुसार हरिद्वार को रेड जोन में रखा गया है। वहीं देहरादून और नैनीताल ऑरेंज जोन में हैं और राज्य के बाकी जिले ग्रीन जोन में हैं।देहरादून सचिवालय प्रशासन ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। चार मई से अनुभागों में 33 प्रतिशत उपस्थित रहेगी। रोस्टर आधार पर कर्मचारी सचिवालय आएंगे। सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा। कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के बाद से सचिवालय में केवल आवश्यक सेवा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी आ रहे हैं।
स्वस्थ हैं बदरीनाथ के रावल, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव
Fri May 1 , 2020