पहाडोंकीगूँज) दीक्षा प्रॉपर्टी एवं सभी शिव भक्तजनो की ओर से राज्य
आदोलन कारी एवं कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल नेे कहा कि दीक्षा प्रॉपर्टी एवं सभी शिव भक्तों द्वारा बड़ोंवाला वाला स्थित सुमेरु बिहार इन्क्लेव में भगवान भोले के भजन कीर्तन का भव्य आयोजन* किया जा रहा है। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय किया जा रहा है।जिसमें
शिव के जयकारे के साथ दूध और चावल से बनी खीर एक ऐसा मिष्ठान है,जो न केवल आपके मुंह में मिठास घोलती है बल्कि ग्रहों के दोष दूर करने और भाग्य की बाधाएं भी समाप्त करने की क्षमता रखती है। आजकल सावन का महीना चल रहा है। भोले बाबा के भक्त उन्हें खीर और मालपुए का भोग लगाते हैं। ऐसे ही शिव भक्त हैं, हम सब लोग । दीक्षा प्रॉपर्टी एवं सभी शिव भक्तों द्वारा 6अगस्त प्रातः 10 बजे से शिमला वाईपास रोड बड़ोंवाला वाला स्थित *सुमेरु बिहार इन्क्लेव में भगवान भोले के भजन कीर्तन का भव्य आयोजन* किया जा रहा है। दिनांक 6 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक पांच दिवसीय चलने वाले कीर्तन भजन के दौरान, शिव इच्छा से खीर का भंडारा चल रहा है।
सुमेरू बिहार शिमला बाईपास रोड निकट बड़ोंवाला में श्रावण मास को शिव अर्चना के साथ पौध रोपण भी किया जारहा है। पांच दिवसीय इस आयोजन में प्रदेश और देश के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्यों में कांग्रेस के कोषाध्यक्ष आर्येन्दर शर्मा सहित आस पास के ग्रामीण भी भोले के प्रसाद को ग्रहण किया । शिव परिवार के मंच में विभिन्न सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा भोले नाथ का शिवार्चन के साथ भजनो का गायन किया जा रहा है।
दिनांक6अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक भक्तो को खीर का प्रसाद का वितरण किया जाएगा । 5:00 बजे के बाद उत्तराखंड के जाने-माने कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा!भगवान भोलेनाथ की कृपा दृष्टि सभी भक्तजनों पर बनी रहे।सम्पर्क
फोन…… 9997873922
आगेपढें
उत्तराखंड के बेरोजगारी को दूर करते हुए प्रदेश एवं देश के विकास में पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र का अल्प प्रयास के योगदान करते हुए देव भूमि उत्तराखंड प्रगति की ओर है।2005 से टिहरी बांध प्रभावित प्रातपनगर गाजणा छेत्र समस्याओं को दूर करने केलिए चलाए गये आंदोलन को सफलता दिलाने के लिए गंगोत्री से केदारनाथ मार्ग पर स्थित चवाड़ बैंड पर चलाने से 4 मांगे राज्य सरकार ने मानी है जिसे राज्य व केन्द्र सरकार ने लागू करना है।30 मार्च 2011 मुख्य सचिव का लंबगावँ से केदारनाथ बदरीनाथ मार्ग का निरीक्षण कराने के बाद वर्ष2014 lkkc मोटर मार्ग केमुड़ा से चमियाला तक निर्माण कार्य करने से मार्ग में बड़ी बसों की आवाजाही से देश विदेश के यात्रियों के समय एवं धन की बचत हुई।10 सितम्बर2011 में 5वर्ष से लंबित लोकसेवा आयोग में अबर अभियंता ओं की नियुक्ति से बेरोजगारी में रोजगार के साथ साथ प्रदेश के विकास में भागीदारी कराने के लिए प्रकरण को प्रकाशित करने से14 सितंबर 2011से नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हुई।श्री बद्रीनाथ धाम में यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुभिधा दिलाने के लिए टुकन व्यबस्था के सुझाव का संज्ञान मन्दिर समिति ने लिया जिससे जहां यात्रा में रिकॉर्ड बृद्धि हुई वहीं प्रदेश के लोगों का रोजगार बढ़ा।वर्ष 2013 15,16 जून केदारनाथ आपदा के लिए 28फरवरी2013 में सुभिधा देने के लिए आगाह सरकार ,मन्दिर समिति को किया था ।टीवी चैनलों ने अपने विज्ञापन लेने के लिए उत्तराखंड सरकार की केदारनाथ आपदा के बाद बुरी तस्वीरों के प्रसारण कर उत्तराखंड में रोजगार व बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई।इनके विकल्प के लिए समाचार पोर्टल को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
जुलाई 2013 से संयोजक उत्तराखंड पत्रकार संघठन समन्वय
समिति के रूप में 11 बैठकों एवं11 माह तक लगातार दूरसंचार विभाग से लेकर सरकार एवं राज्यपाल के साक्षात्कार को प्रकाशित कर लेने के बाद जहां उत्त्त्तराखंड एवं अन्य पहाड़ी राज्य्यों में ओ यफ़ सी
लाइन बिछाने के बाद जहां पोर्टल बनाने वाले लोगों को रोजगार गारंटी मिलने की सम्भावना बढ़ी । पत्रकारों को कल्याण कोष से सुभिधा मिली जिसे अब पेंशन योजना प्रभावित करने का काम सूचना विभाग में पत्रकार कल्याण समिति की ना समझ या ताना साही से करदिया है।अन्य प्रदेश में सरकार दे रही है।यहाँ रोकने का काम कर दिया गया है ।जबकि अपने कार्यों के लिए किसी भी नियम को लागू कर प्रदेश की अलग पहचान अधिकारी बना रहे हैं।
वहीं बैंकों में ग्राहकों को घण्टो अपने रुपये निकालने में लाइन में खड़े रहने की सजा से मुक्ति मिलते हुए सुभिधा मिली है। साथ ही निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रवेश कराने के लिए निजी स्कूलों पर मनमानी रोकने के लिए दबाव का बना।
मार्च 2014 में 69 सचिवालय के पदोन्नति पाए अनुभागधिकारियों एवं अन्य को एक माह से लान में धूप एवं इधर उधर घूमते मिले।मालूम हुआ यस ए डी द्वारा निर्धारित स्थान नहीं दिये जाने पर उनका मनोबल गिरा हुआ है।शासन के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए उन्हें सरकार से स्थान दिला कर उनका मनोबल बढ़ाने के साथ साथ विकास को बढ़ावा दिया। सहकारिता ऋण 5प्रति शत की जगह2 प्रतिशत, चेकबन्दी ,50 हजार रुपये किसानों को फसल छति पूर्ति देने के लिए दिल्ली अरविंद केजरीवाल सरकार ने संज्ञान लेते हुए किसानों को 2015-2016 में देना सुरु किया। दिनांक 17 सितम्बर 2018 से गैरसैंण राजधानी अभियान को सफल बनाने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,विश्व प्रसिद्ध समाज
सेवी स्व सुंदर लाल बहुगुणा जी के जन्मदिन पर दीये गये
साक्षात्कार के बाद पहाडोंकीगूँज का संज्ञान सरकार ने लेकर ग्रीष्मकालीन राज धानी का निर्णय लिया