उत्तरकाशी :- डेढ किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी। :-  डेढ किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी ।
उत्तरकाशी पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस की नशे तथा अवैध मादक द्रव्यों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निकट पर्यवेक्षण तथा *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह* के नेतृत्व में *कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस* द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुये शुक्रवार की देर सांय को उत्तरकाशी, तेखला पुल के पास से अनिल व रमेश नामक 2 व्यक्तियों के क्रमशः 733 ग्राम तथा 775 ग्राम ( कुल 1 किलो 508 ग्राम) अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर *NDPS Act की धारा 8/20* में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अनिल सिंह पुत्र देव चन्द निवासी ग्राम स्यावा पोस्ट- सोरा, भटवाडी उत्तरकाशी, उम्र 36 वर्ष
2- रमेश राणा पुत्र विजेन्द्र सिंह राणा निवासी बयाणा, पोस्ट मनेरी उत्तरकाशी, उम्र- 40 वर्ष।

*बरामद माल-* 1 किलो 508 ग्राम चरस ( कीमत करीब 3 लाख रु0)

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 विनोद सिंह पंवार
2- हे0कानि0 महेन्द्र सिंह
3- कानि0 दीपक चौहान ।

Next Post

2027 के सेमीफाइनल की जीत के साथ यह यह क्षेत्रवाद और जातिवाद की हार: धामी

2027 के सेमीफाइनल की जीत के साथ यह यह क्षेत्रवाद और जातिवाद की हार: धामी 2013 मे आपदा के बिखरे केदारपुरी को भव्य और दिव्य स्वरूप देने वाले मोदी की है यह जीत अब केदारघाटी को सवारने मे लगना है, नये रोजगार की संभावना और शासनादेश धरातल पर उतारना प्राथमिकता […]

You May Like