नैनीताल। कर्ज के बोझ तले दबे किसानों पर अब कोरोना वायरस के बाद मौसम की बड़ी मार पड़ी है। बीते दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। जिसके चलते काश्तकार मायूस हो गए हैं। बारिश और ओलावृष्टि से नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़ समेत आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। जिससे अब पहाड़ के काश्तकार मायूस हैं। कोरोना संक्रमण की मार झेल रहे पहाड़ के काश्तकारों पर अब मौसम की दोहरी मार पड़ी है। बीते दिनों नैनीताल समेत आस-पास से पहाड़ी क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से पहाड़ में होने वाली फल और फसल पूरी तरह से चैपट हो गई है। काश्तकारों की मानें तो अब उनके सामने बैंक से लिए गए लोन को वापस करने तक के रुपये नहीं हैं। जिससे आने वाले समय में पहाड़ के गरीब काश्तकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कोरोना वायरस के चलते पहले से ही काश्तकारों को इस बार उनकी फसल का उचित भाव नहीं मिल पाया है। वहीं बची कसर मौसम ने पूरी कर दी है। खेतों में ही आलू, मटर, बैगन, बीन समेत आडू, खुमानी की फसल चैपट हो गई है। काश्तकार बताते हैं कि बीते दिनों क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से उनके फलों के पेड़ पर टैफ्रिना नामक बीमारी लग गई है। जिससे आने वाले सालों में भी फल नहीं आएगा। नैनीताल का रामगढ़, मुक्तेश्वर क्षेत्र अपनी फसल और फलों के लिए जाना जाता है। यहां होने वाले फल आडू, पूलम समेत अन्य फलों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य महानगरों तक भेजा जाता था। जिसकी बड़ी संख्या में हर साल मांग होती है। अब पहाड़ का काश्तकार सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार उनकी कुछ मदद करे, जिससे वे इस घाटे से उबर सकें।
संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत
Sun Apr 19 , 2020
कोटद्वार। यम्केश्वर तहसील के अंतर्गत ग्राम कोट किंदा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार कैलाश चंद्र बिडालिया ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहसीलदार कैलाश चन्द्र बिडालिया […]

You May Like
-
अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले पूर्व सीएम हरीश
Pahado Ki Goonj September 26, 2022