जलभराव आदि की समस्या को लेकर आयोजित की गई बैठक
देहरादून। मानसून के मद्देनजर शहर में अतिवृष्टि व जलभराव आदि की समस्या के समाधान, डेंगू नियंत्रण एवं बचाव तथा अन्य विषयों पर विचार विमर्श के लिए महापौर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में नगर निगम बोर्ड रूम में वार्ड संख्या-1 से 50 तक के पार्षदों की बैठक ली की गयी।
बैठक में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय व मेयर सुनील उनियाल गामा ने पार्षदों को अवगत कराया गया कि वार्ड संख्या-1 से 50 तक की गुरूवार को तथा वार्ड संख्या-51 से 100 तक के पार्षदों की बैठक शुक्रवार को ली जाएगी। बोर्ड रूम में सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कईं विषयों पर विचार-विमर्ष करने के लिए अनुरोध किया गया तथा अवगत कराया गया कि अभी से हम लोग इस ओर ध्यान देंगे तभी डेंगू का समाधान हो पायेगा तथा पार्षदों से सहयोग करने के लिए अनुरोध किया गया। सभी पार्षद अपने-अपने वार्डो में जहां गड्ढे हैं और उनमें पानी जमा होता है, की सूची मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे ताकि उन गडढों को भरने, उनमें जमा पानी को निकालने अथवा उनमें नियमित रूप से दवा का छिड़काव कराने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा सके। वार्डो में लोगों को यह जागरूक करेंगे कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। घरों में रखे गमलों, कूलर, पुराने टायर, टिन के डिब्बे आदि में पानी एकत्रित न होने दें। इसलिए कूलर आदि को धूप में सुऽायें तथा अन्य सामान को समय रहते हटवाना सुनिश्चित करें। वार्ड में लोगों को यह भी अवगत कराया जाय कि यदि सूचना के बावजूद किसी व्यत्तिफ के घर में गमलों एवं अन्य सामान में पानी जमा पाया जाता है तो नगर निगम द्वारा उसके विरूद्व चालानी कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम द्वारा शहर के बडे नालों की सफाई हेतु निविदा कराते हुए कार्य प्रारम्भ कराया जा चुका है। यदि किसी वार्ड में कोई नाला अवरूद्व हो और बरसात के मद्देनजर उसकी सफाई आवष्यक हो तो उसकी सूची भी मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करायी जाय ताकि नगर निगम द्वारा जेसीबी लगाकर अथवा मैनवली उन नालों की सफाई करायी जा सके। इस कार्य की मॉनिटरिंग मेयर एवं नगर आयुत्तफ द्वारा स्वयं की जायेगी। नगर आयुत्तफ द्वारा अवगत कराया गया कि मेयर के साथ हुई बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट निःशुल्क कराया जायेगा। कर्मचारियों से इस के लिए कोई धनराशि नहीं ली जायेगी। इस के लिए मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल किसी पैथोलॉजी लैब को अधिकृत करने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में पार्षद प्रमिला कोहली, मीरा कठैत, मौ- इलियास अंसारी, भूपेन्द्र कठैत, उर्मिला थापा, नन्दिनी शर्मा, सुमित्र ध्यानी, अर्जून सोनकर, संगीता गुप्ता, महेन्द्र सिंह रावत, बिमला गौड, देवेन्द्र पाल सिंह मोन्टी ने वार्ड में स्थित नालों की बरसात से पहले सफाई, रिस्पना बिन्दाल नदी में पुल के नीचे फंसे कूडे को निकालने, नालाध्पुस्ते की मरम्मत कराये जाने का अनुरोध किया । मेयर ने कहा कि सभी पार्षदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रें में कोरोना-19 की अवधि में विशेष भूमिका निभाई गयी तथा क्षेत्र के लोगों को आवश्यक सामग्री, मास्क, सैनेटाईजर आदि वितरित किये जाने में विशेष एवं सक्रिय योगदान दिया गया जिसके लिए मैं उनकी प्रशंसा करते हूॅं तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी गयी। बैठक में उप नगर आयुक्त, वरिष्ठ वित्त अधिकारी, सहायक नगर आयुत्तफ, मुख्यध्वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य पार्षद एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।