HTML tutorial

कोरोनाःआज से ऋषिकेश एम्स की ओपीडी सेवा बंद

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश। कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऋषिकेश एम्स ने सोमवार को ओपीडी सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए संस्थान की ओर से टेलिमेडिसिन सेवाएं शुरू की गई हैं। यह जानकारी एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने दी है।
अब सभी सामान्य रोगों से ग्रसित मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से संबंधित चिकित्सकों से जरुरी परामर्श ले सकेंगे। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए एम्स अस्पताल प्रशासन ने 300 से अधिक बेड आरक्षित किए हैं। बताया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या 500 तक की जाएगी।
वहीं दून मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच ठप होने के बाद कोरोनेशन अस्पताल समेत देहरादून के अन्य जगहों से लिए गए सैंपल को जांच के लिए एम्स और निजी लैब में भेजे गए हैं।

Next Post

स्टोरी- 2 देहरादून गोकुल रेजिडेंसी के मालिक के पति के मनमानी से फ्लेट मालिक परेशान फिलेट की बुकिंग 2014मे करने पर अभी फिलेट नहीं दिए हैं।

देहरादून,देहरादून गोकुल रेजिडेंसी के मालिक के पति के मनमानी से फ्लेट मालिक परेशान फिलेट की बुकिंग 2014में इस आशय से ग्राहकों से सुरु कर रुपये लिए 2017 में फिलेट पर कब्ज़ा मिल जाएगा।बताया गया है कि   एक साल बाद उन्होंने भूमि पूजन किया वह भी  ग्राहकों के जोर देते हुए […]

You May Like