नई दिल्ली। देश में पहली बार शनिवार को एक ही दिन में 30 फीसदी से ज्यादा यानी 221 कोरोना संक्रमित बढ़ गए। शुक्रवार तक 724 मरीज थे, जो 24 घंटे में बढ़कर 1000 के पार हो गए। इससे पहले, 21 मार्च को एक ही दिन में तुलनात्मक 40 फीसदी यानी 92 मरीज बढ़े थे। मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 24 हो गई।
इसके बाद भी राहत की खबर यह है कि फिलहाल भारत संक्रमण के तीसरे चरण में नहीं है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से स्पष्ट इनकार किया है। उन्होंने कहा, अलग से रैंडम सैंपलिंग जरूरी नहीं है। अभी तक कोरोना के सामुदायिक प्रसार के कोई सुबूत नहीं मिले हैं। लगातार नए लैब मंजूर किए जा रहे हैं। अमेरिका से पांच लाख से ज्यादा किट आ चुके हैं।
विश्व में बन गए सुपर पावर या अब भी कुछ बाकि है
Sun Mar 29 , 2020
पुरानी कहावत है “Rome was not built in a day”, पर अब नयी आ गयी है . ‘But it collapsed in a week”, .. .तो भैया कर ली तरक्की , जीत लिए देश , कर ली औध्योगिक क्रांति, कमा लिए पेट्रो डॉलर , बना लिए मॉल्टी नेशनल कारपोरेशन , कर […]
