देहरादून। कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आगामी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। मंगवलार को इसके आदेश जारी किए गए। वहीं अब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को बंद करने के आदेश भी जारी हो सकते हैं।
हालांकि कॉर्बेट की ओर से विदेशी पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा था। वहीं डीएम नैनीताल और पौड़ी जिले से लगातार संपर्क में थे। क्योंकि यहां विदेशी पर्यटकों का आगमन को लेकर ज्यादा सतर्कता बरतने की जरुरत थी।
कॉर्बेट प्रशासन की ओर से चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन को पत्र भेजा गया था, जिसमे कॉर्बेट पार्क को बंद करने की सिफारिश की गई थी। चीफ वाइल्ड लाइफ वॉर्डन ने संस्तुति करते हुए कॉर्बेट पार्क को 18 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सीटीआर निदेशक राहुल ने बताया इस दौरान जिन पर्यटकों की बुकिंग हो गई थी, उनके रुपये रिफंड होंगे।
फल-सब्जी से पहले ग्राहकों को सैनेटाइजर देंगे दुकानदार
Tue Mar 17 , 2020
देहरादून। निरंजनपुर मंडी में फल-सब्जी से पहले दुकानदार अपने ग्राहकों को सैनेटाइजर दिए गए। इसके लिए मंडी में मंगलवार को जागरुकता अभियान चलाया गया। यूआईडीएआई के जीएमएस रोड स्थित आधार केंद्र (निकट इंद्रापुरम) में यह नई व्यवस्था लागू कर दी है। नई व्यवस्था के तहत सबसे पहले मुख्य गेट पर […]
