फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में माफी मांग ली है। इस मामले में शुक्रवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। कुंदर ने कई ट्वीट कर कहा था कि किसी गुंडे को राजकाज सौंपकर यह उम्मीद करना कि वह दंगे करना बंद कर देगा, ठीक वैसा ही है जैसे किसी बलात्कारी को बलात्कार की इजाजत देकर यह उम्मीद करना कि वह बलात्कार नहीं करेगा।
कुंदर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं था। अयोध्या के ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार तिवारी की शिकायत पर लखनऊ में कुंदर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।