सीएम त्रिवेंद्र ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

Pahado Ki Goonj

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को योग नगरी ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मौजूद रहे। वहीं, सीएम त्रिवेंद्र ने स्टेशन की खूबसूरती और इसके आस पास की हरियाली को देख कर खूब प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वकांक्षी योजना ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का पहला रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। जिसका मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को निरीक्षण किया। योग नगरी नाम से बना ये रेलवे स्टेशन बेहद खूबसूरत है। रेलवे स्टेशन के भीतर भगवान शिव की मूर्ति बनाई गई है, जिससे यहां आने वाले यात्री भगवान शिव के दर्शन कर अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे। ये रेलवे स्टेशन 90 प्रतिशत हरियाली से घिरा हुआ है, जो कि आकर्षण का केंद्र है। बताया जा रहा है कि इस रेलवे स्टेशन को बनाने में करीब ढाई सौ करोड़ की लागत आई है। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये स्टेशन बहुत ही खूबसूरत है। ये आध्यात्म के साथ-साथ पर्यावरण के लिहाज से भी काफी सुंदर बनाया गया है। उन्होंने स्टेशन का डिजाइन करने वाले अधिकारी की भी खूब प्रशंसा की। वहीं, उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक की ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेन डोईवाला से होते हुए गंगोत्री और यमुनोत्री भी पहुंचेगी।

Next Post

उत्तरकाशी :- बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 दिन और बंद रहेगा बड़कोट बाजार । 

बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 दिन और बंद रहेगा बड़कोट बाजार ।                               बड़कोट :-        (मदनपैन्यूली)                                […]

You May Like