हरिद्वार। कांवड़ पटरी स्थित बाजुहेड़ी के पास दो युवक नहर में डूब गए। उनके साथी ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते वो लापता हो गए। इसके बाद से ही उन दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम पहंुची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। दोनों डूबे युवकों का कुछ पता नही चल पाया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि सलीम (20 वर्ष), आसिफ (21 ) निवासी घड़ी संघीपुर लक्सर बाजुहेड़ी नहर पटरी के पास हाथ-पैर धो रहे थे। तभी दोनों संतुलन बिगड़ने से गंग नहर मे गिर गए। इनके साथी वाजिद ने इन्हें बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव में आकर वे दोनों डूब गए और लापता हो गए है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी है। उनकी तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है।
कोरोना से मौत पर परिजनों को मुआवजा देगी सरकारः डॉ धनसिंह रावत
Wed Oct 13 , 2021
देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से मौत होने पर राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का निर्णय लिया है। सरकार मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग के तौर पर आपदा मोचन निधि से 50 हजार की धनराशि देगी। इसके लिए शासन स्तर पर सभी औपारिकताएं पूरी […]
