रुद्रप्रयाग। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब केदारनाथ धाम पहुंचे। वीआईपी हेलीपैड में पहुंचने के बाद सीएम धामी के स्वागत में पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री में बाबा केदार के दर्शन और पूजा अर्चना की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सात अक्टूबर को केदारनाथ में प्रस्तावित दौरा है। पीएम के दौरे से पूर्व सीएम उत्तराखण्ड ने केदारनाथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आज सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी हेलीपैड पर उतरे. यहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं एवं देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.वीआईपी हेलीपैड से पैदल चलकर सीएम धामी केदारनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले बाबा का आशीर्वाद लिया, इसके बाद वे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने गए। बात दें कि सीएम धामी का ये दौरा पीएम मोदी के दौरे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम धामी ने धाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने यहां पहुंचे हैं।
सबके लिए खुले चारधाम के दरवाजे, कोविड नियमों का करना होगा पालन
Tue Oct 5 , 2021