देहरादून। गैरसैंण में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे के बाद सत्र को तीन बजे तक स्थगित कर दिया गया। अभिभाषण में राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। राज्यपाल ने कहा कि पहाड़ों में रोजगार के बेहतरीन अवसर सृजित हों इसके लिए प्राउट फार्मिंग परियोजना संचालित की जाएगी। इससे लगभग 2500 प्रत्यक्ष एवं साढ़े सात हजार अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। बेहतर पुलिसिंग के लिए राज्य के 132 थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। शेष 26 थानों में लगाने की कार्यवाही अंतिम चरण में है। इससे पहले विधानसभा परिसर में पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाधान वार्ता से होगा, हड़ताल से नहीं. प्रदेश की 110 करोड़ जनता के प्रति सरकार और सरकारी कर्मचारी की जिम्मेदारी है। बजट सत्र से राज्य के विकास की स्थिति मजबूत हो इसके लिए सबको साथ चलना होगा।
बजट सत्रः राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा
Tue Mar 3 , 2020