देहरादून- मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिले की एक प्राइमरी शिक्षिका ने देहरादून ट्रांसफर की मांग पर जोरदार हंगामा किया।
महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने बच्चों को अकेले पाल रही है। महिला ने मांग की है कि उत्तरकाशी में वह पिछले 25 सालों से नौकरी कर रही है और उसका देहरादून ट्रांसफर किया जाए।
मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तारी के आदेश दिए
मुख्यमंत्री ने मामले में नियमानुसार कार्रवाई की बात कही तो महिला आग बबूला होकर हंगामे पर उतर आई। महिला शिक्षिका की पहचान ऊर्जा बहुगुणा के रूप में हुई है और वह उत्तरकाशी जिले में तैनात है। शोर शराबे और हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तारी के आदेश दिए. तुरंत हरकत में आई पुलिस ने महिला शिक्षिका को मुख्यमंत्री आवास से बाहर ले गई।