HTML tutorial

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकार राजेंद्र जोशी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया

Pahado Ki Goonj

देहरादून,पत्रकार राजेंद्र जोशी के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री जोशी का निधन उत्तराखण्ड में पत्रकारिता जगत को बङी क्षति है। राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है।

राजेंद्र जोशी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरे अनुज और वरिष्ठ पत्रकार प्रिय राजेंद्र जोशी जी के असामयिक निधन से बहुत ही स्तब्ध हूँ। कुछ दिन पूर्व ही तो उनके पुत्र के विवाह अवसर पर मिलना हुआ था। उनका जाना उनके परिवार के साथ-साथ मेरी भी व्यक्तिगत क्षति है। धारदार और मूल्यपरक पत्रकारिता के लिये उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।

इसी के साथ हंस फाउंडेशन के संस्थापक माताश्री मंगला जी एवं  भोले जी महाराज,सचिव सूचना दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ अनिल चंदोला, उपनिदेशक नितिन उपाध्यक्ष, प्रसाशनिक अधिकारी गोपाल सिंह राणा सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी श्री राजेन्द्र जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Next Post

गुड न्यूज-मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने  रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर और ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया

देहरादून पहाड़ों की गूंज, मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने  रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरडीओ के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी को निर्माणाधीन अस्पताल के पूरे ले-आउट से अवगत कराया। अधिकारियों ने […]

You May Like