देहरादून। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम आवास में वृक्षारोपण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और हम प्रकृति के बेहद नजदीक रहते हैं। हम प्रकृति की पूजा करते हैं। कहा कि उत्तराखंड में आज भी लगभग 70 प्रतिशत वन क्षेत्र है और 48 प्रतिशत भू-भाग वनों से ढका हुआ है। यहीं चिपको आंदोलन की शुरूआत हुई। एक दूरस्थ गांव में गौरा देवी जैसी महिला ने दुनिया को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का काम किया। वृक्ष बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान की भी परवाह नहीं की।
मैं आज आप से यह अपील करता हूं कि हम यह संकल्प लें कि हमारे घर में कोई भी मांगलिक कार्य हो तो उस दिन वृक्ष लगाकर उसे यादगार बना सकते हैं। हमारे जो पितृ नहीं रहे, पेड़ लगाकर हम उन्हें भी यादगार के रूप में रख सकते हैं।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय सहित भरत मंदिर इंटर कॉलेज एवं आईडीपीएल इंटर कॉलेज के प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।
पुलिस कर चुकी है मास्क न पहनने वाले 4 हजार लोगों पर केस दर्ज
Fri Jun 5 , 2020
देहरादून। राज्य में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन तोड़ने वालों का आंकड़ा भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के मामले में 1653 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान काटा […]

You May Like
-
कौन कहता है कि भारत भूखा मर रहा है
Pahado Ki Goonj September 11, 2018