राज्यपाल संग मुख्यमंत्री ने राजभवन में हर्षाेल्लास से मनाई गई होली

Pahado Ki Goonj

 

राजभवन में हर्षाेल्लास से मनाई गई होली

*राजभवन देहरादून 14 मार्च, 2025*

राजभवन में शुक्रवार को होली के पावन अवसर पर रंगारंग होली

मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग और अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने राज्यपाल से भेंट कर उन्हें होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सभी लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और इस पावन पर्व की खुशियों में सराबोर हो गए।

राज्यपाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए सभी के सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की।

Next Post

15 को पर्वतीय इलाके की होली खेलने के लिए राज्यपाल ने अवकाश दिया

देहरादून, 15 फरवरी 2025को राज्यपाल ने पर्वतीय इलाके की होली खेलने के लिए अवकाश घोषित किया है ! इस दिन  सरकारी ,गैर सरकारी  कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं  विद्यालय में कोषागार उप कोषागार छोडकर अवकाश रहेगा!इस  आशय का आदेश  शासन ने जारी कर दिया  है!  Post Views: 5

You May Like