अनलॉक-2 में शुरू हो सकती है चारधाम यात्रा, सरकार जल्द करेगी फैसला

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून। अनलॉक-2 में उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा शुरू कर सकती है। देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम वाले सभी जिलों से एक जुलाई से यात्रा शुरू करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है। उम्मीद है रिपोर्ट 28 जून तक मिल जाएगी, जिसके बाद बोर्ड की बैठक में यात्रा का स्वरूप तय किया जा सकता है। फिलहाल मांग यात्रा को प्रदेश स्तर पर शुरू करने की ही है।
शुक्रवार को चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर एक जुलाई से पूरे प्रदेश में यात्रा शुरू करने की मांग की। ममगाईं ने बताया कि सीएम ने इस पर सहमति दी है, लेकिन कहा है कि पहले सभी धामों के संबंधित पक्षों से बात की जाएगी।

Next Post

बी0एस0नेगी महिला पॉलीटैकिनक (ओएनजीसी महिला पॉलीटैक्निक) ने स्थापना दिवस बृक्ष लगाकर मनाया

देहरादून । बी0एस0नेगी महिला पॉलीटैकिनक (ओएनजीसी महिला पॉलीटैक्निक) ने अपने 33 वां स्थापना दिवस कोविड- 19 के नियमों का पालन करते हुए संस्थान में सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया। संस्थान के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने बताया कि 33 साल पहले 27 जून 1987 को इस महिला पॉलीटैक्निक की स्थापना की […]

You May Like