चारधाम यात्रा का हुआ आगाज । डीएम व एसपी ने किया यमुनोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण।

Pahado Ki Goonj

चारधाम यात्रा का हुआ आगाज ।
डीएम व एसपी ने किया यमुनोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण।

उत्तरकाशी/बडकोट -मदन पैन्यूली

 

चारधाम यात्रा को लेकर माननीय हाईकोर्ट से रोक हटने के साथ ही शनिवार को चारधाम यात्रा का विधिवत आगाज हो गया है। जनपद के दोनों धाम श्री यमुनोत्री व श्री गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। उल्लेखनीय है कि कोविडकाल में दोनों धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बन्द किये गए थे। जबकि इस दौरान माँ गंगा व यमुना जी की पूजा आराधना नियमित चलती रही थी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एसपी मणिकांत मिश्रा ने शनिवार को श्री यमुनोत्री धाम का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। माननीय हाईकोर्ट के आदेशों व राज्य सरकार द्वारा जारी चारधाम यात्रा एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। यात्रा पड़ावों पर आधारभूत सुविधाएं चाकचौबंद पायी गई। कोविड प्रोटोकॉल को लेकर यात्रा मार्गों व मंदिर परिसर में जागरूकता फ्लेक्सी,बैनर साइन बोर्ड, सोशल डिस्टेंस को लेकर पुख्ता व्यवस्था पायी गई। इसके अतिरिक्त धाम परिसर में पर्याप्त पुलिस जवान की भी तैनाती की गई । कोविड केयर सेंटर यमुनोत्री धाम में जीवन रक्षक दवाई के साथ ही पर्याप्त ऑक्सीजन,मास्क,सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। तथा त्कालिक व्यवस्था हेतु ऑक्सीजन युक्त दो बैड भी स्थापित किए गए है जिसे और बढ़ाने के निर्देश सीएमओ को दिये गए है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम मंदिर में माँ यमुना जी की पूजा अर्चना कर जनपद वासियों की ख़ुशहाली की कामना की।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के दोनों धाम में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पास होना अनिवार्य है। तथा जिन श्रद्धालुओं की कोरोना जांच नहीं हुयी है उनकी जांच जनपद की सीमा पर लगी चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य टीम द्वारा की जा रही है।

एसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस जवानों को कोविड प्रोटोकॉल व राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है। कहा कि दोनों धाम में सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए पुलिस जवानों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है। इस दौरान एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, सीओ बड़कोट,तहसीलदार चमन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

दिगंबरत्व में ही है उत्तम अकिंचन धर्म’- महेंद्र जैन

देहरादून। पर्युषण पर्व के नवें दिन आज सभी जिनालयों में उत्तम अकिंचन धर्म की आराधना की गई प्रातः काल सभी जिन मंदिरों में श्रीजी का अभिषेक शांति धारा एवं नित्य नियम पूजन किया गया, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जी माजरा में किए जा रहे दस धर्म विधान की। […]

You May Like