केदारनाथ धाम यात्रा 2025
•श्री केदारनाथ धाम में 2013 के बाद से मंदाकिनी – श्री गंगा आरती हुई शुरू
•मंदाकिनी तट पर बीकेटीसी तथा श्री केदार सभा तीर्थ पुरोहितों के सौजन्य से गंगा आरती का आयोजन।
• बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मंदाकिनी गंगा आरती की पहल का स्वागत किया।
श्री केदारनाथ धाम: 8 मई। श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री केदार सभा के सौजन्य से मंदाकिनी तट पर सायं कालीन गंगा आरती रविवार 4 मई से शुरू हो गयी है। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्री केदारनाथ धाम में प्रतिदिन गंगा आरती आयोजन की पहल का स्वागत किया है।
संगम आरती पूर्व में सतत् रुप से केदार धाम में की जाती थी परंतु वर्ष 2013 की भीषण दैवीय आपदा के बाद ये नित्य गंगा आरती बाधित हो गई थी।इस सम्बन्ध में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे द्वारा इस वर्ष से भव्य गंगा आरती सरस्वती और मंदाकिनी के संगम स्थल पर आयोजित करने के निर्देश मंदिर समिति को दिये थे। मंदिर समिति द्वारा श्री केदार सभा के सहयोग और तीर्थ पुरोहितों की सहभागिता के साथ भव्य आरती निरंतर आयोजित हो रही है।
खराब मौसम के बावजूद स्थानीय पंडा पुरोहितों के साथ ही मंदिर समिति कार्मिक और श्रद्धालुजन आरती में शामिल हो रहे है। मंदिर समिति के मुख्य प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि सचिव पर्यटन , एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के निर्देश में गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है,श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री नितिन सेमवाल, अन्य पदाधिकारी एवं मंदिर समिति के सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान सहित अन्य कार्मिक आरती में सहयोग -सहभाग कर रहे है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदाकिनी तट पर केंदारनाथ धाम में गंगा आरती सतत् रुप से कपाट बंद तिथि तक हर दिन आयोजित की जायेगी।
आगे पढ़ें
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी 11 मई से श्री बदरी-केदार भ्रमण पर* ।
• *भगवान बदरीविशाल एवं केदारनाथ के दर्शन एवं यात्रा व्यवस्थाओं/बीकेटीसी विश्राम गृहों एवं कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे*
देहरादून / रूद्रप्रयाग/ ज्योर्तिमठ/ गोपेश्वर: 9 मई।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष हेमन्त द्विवेदी 11 मई से श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम दर्शन सहित यात्रा व्यवस्थाओं / यात्रा मार्गों पर बीकेटीसी के यात्री विश्राम गृहों का निरीक्षण करेंगे।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी अध्यक्ष 11 मई रविवार प्रात: को सर्वप्रथम तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थिति मंदिर समिति के चंद्रभागा एवं रेल्वे रोड स्थित मंदिर समिति के चेला चेतराम यात्री विश्राम गृहों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। इसी दिन देवप्रयाग एवं डालमिया यात्री विश्राम गृह श्रीनगर, कलियासौड़- धारी देवी सहित रूद्रप्रयाग यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे।
11 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष उखीमठ पहुंचेगे तथा लोकनिर्माण विभाग गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।12 मई सोमवार को उखीमठ स्थिति श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन पूजा-अर्चना करेंगे साथ ही उखीमठ स्थिति कोठा भवन के जीर्णोद्धार कार्यो का निरीक्षण करेंगे।
इसी दिन 12 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष गुप्तकाशी पहुंचेंगे तथा श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में दर्शन पश्चात यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे। दोपहर बाद इसी दिन 12 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचेंगे तथा यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा तथा निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे एवं रात्रि विश्राम केदारनाथ में होगा।
13 मई मंगलवार को बीकेटीसी अध्यक्ष केदारनाथ धाम से वापस गुप्तकाशी पहुंचेंगे तथा श्री काली माई मंदिर कालीमठ दर्शन तथा विश्राम का निरीक्षण करेंगे। इसी दिन वह गोपेश्वर स्थिति लोकनिर्माण गृह विश्राम गृह में रात्रि विश्राम हेतु पहुंचेंगे।
14 मई बुधवार को बीकेटीसी अध्यक्ष यात्री विश्राम गृह चमोली,पीपलकोटी, ज्योर्तिमठ स्थित यात्री विश्राम गृहों का निरीक्षण करेंगे।साथ ही श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तमठ में दर्शन पूजन पश्चात इसी दिन 14 मई को श्री रात्रि विश्राम हेतु बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे।
बीकेटीसी अध्यक्ष 14 मई शाम को बदरीनाथ धाम पहुंचने के पश्चात भगवान बदरीविशाल की शायं कालीन आरती में शामिल होंगे।
15 मई गुरूवार को बीकेटीसी अध्यक्ष भगवान बदरीविशाल की प्रातः कालीन महाभिषेक पूजा में शामिल होंगे तथा श्री बदरीनाथ धाम में निर्माण कार्यों तथा यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
15 मई को बीकेटीसी अध्यक्ष श्री बदरीनाथ धाम से वापस देहरादून पहुंचेगे।
बीकेटीसी अध्यक्ष के भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल तथा यात्रा मार्ग भ्रमण में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी,निजी सचिव अजय जी,निजी सचिव प्रमोद नौटियाल,मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ भी मौजूद रहेंगे।
आगे पढ़ें
श्री बदरीनाथ धाम की आरती
सीडी का यू ट्यूब पर हुआ विमोचन।
• बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने दी बधाई।
श्री बदरीनाथ: 8 मई।बदरीनाथ दिया के रावल अमरनाथ नंबूदरी ने बदरीनाथ जी की आरती की सीडी का यूट्यूब पर विमोचन किया। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने संदेश में श्री बदरीनाथ धाम की आरती भजन से जुड़े लोक कलाकारों को बधाई दी है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम की आरती पांडुलिपि रूप में धन सिंह बर्त्वाल ने लिखी है।
लोक गायिका अर्चना सती ने आरती पाठ को स्वर दिया है आरती में बदरीनाथ धाम के वेदपाठी आचार्य रविन्द्र भट्ट के मंत्रोचारण किया है अनूप नेगी ने संगीतमय किया है।
इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट मौजूद रहे संजय सती आदि मौजूद रहे।