HTML tutorial

स्कूली छात्राओं से अभद्रता के मामला,स्कूल पहुँची बाल संरक्षण आयोग की टीम

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार,स्कूली छात्राओं से अभद्रता का मामला,स्कूल पहहुँची बाल संरक्षण आयोग की टीम हरिद्वार। स्कूली छात्राओं के साथ अभद्रता मामले का बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान ले लिया है। आयोग ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं और शिक्षकों से घटना की जानकारी ली है। घटना 28 फरवरी की है. जबकि छात्राओं द्वारा वीडियो वायरल करने करने के बाद उच्चाधिकारियों और डीएम के संज्ञान में मामला आया है। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के ब्लॉक बहादराबाद की स्कूली छात्राओं को 28 फरवरी को विद्यालय की तरफ से बाल शोध विज्ञान मेले में प्रतिभाग करने के लिए रोशनाबाद भेजा गया था। छात्राओं का आरोप है कि उनके साथ महिला शिक्षिक को न भेजकर दूसरे स्कूल के अनुदेशक को भेजा गया। जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक अपनी निजी गाड़ी से रवाना हुए। छात्राओं का आरोप है कि अनुदेशक ने उनके बीच में बैठकर ऑटो चालक को फिल्मी गाने चलाने को कहा और उनके साथ आते-जाते समय रास्ते में अभद्रता की। आरोप है कि छात्राओं के साथ अभद्रता की जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक और छात्रावास के वार्डन स्तर को भी थी। लेकिन उन्होंने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी। बल्कि प्रधानाध्यापक मामले को टालने में लगे रहे। वहीं, 2 मार्च को छात्राओं के अभद्रता वाले वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता को जांच के आदेश दिए। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब इव मामले का संज्ञान बाल संरक्षण आयोग ने भी लिया है। आयोग की अध्यक्ष ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं के बयान लिए।
रविवार देर रात तक हुई बर्फबारी के बाद अब औली की वादियां चांदी सी चमक रही हैं। यहां मौसम खुशनुमा बना हुआ है। अभी तक करीब तीन फीट तक बर्फ जमी है। बर्फ का मजा लेने बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। यहां मार्च के महीने में जनवरी जैसी ठंड का एहसास हो रहा है।आगे पढ़ें 

 बर्फबारी के बाद औली का नजारा हुआ देखने लायक
चमोली। रविवार देर रात तक हुई बर्फबारी के बाद सोमवार को  औली का नजरा देखने लायक रहा। मौसम खुशनुमा बने रहने के साथ ही  अभी तक करीब तीन फीट तक बर्फ जमी है। बर्फ का आनन्द लेने बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। बर्फबारी के बाद मार्च के महीने में जनवरी जैसी ठंड का एहसास हो रहा है।
औली एक विश्व प्रसिद्ध फेमस स्कीइंग डेस्टिनेशन भारी मात्रा में जमी बर्फ के बीच यहां स्कीइंग का मजा लिया जा सकता है। वहीं, औली से नंदा देवी, माना पर्वत और कामत जैसे पर्वत श्रृंखलाओं का भी दीदार होता है। ा आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि बर्फबारी के चलते बंद हाईवे को भी खोल दिया गया है। अब हाईवे पर वाहनों के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं है।  मजा ले सकते हैं। वहीं, यहां से नंदा देवी, माना पर्वत और कामत जैसे पर्वत श्रृंखलाओं का भी दीदार होता है। फिर भी बर्फ पिघलने के चलते रास्ता थोड़ा फिसलन भरा हो गया है। ऐसे में लोगों को एहतियात के साथ वाहन चलाने की जरूरत है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही नीती व माणा घाटी भी बर्फ से सराबोर है।आगे पढ़ें 

  1. सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने के मकसद से गोष्ठी का आयोजन

  2. देहरादून। उत्तराखंड में सहकारी आंदोलन को बढ़ावा देने के मकसद से सहकार से समृद्धि विषय पर उत्तराखंड सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सेमिनार भारतीय लागत लेखांकन संस्थान नई दिल्ली, राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली और सहकारी प्रबंधन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस मौके पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने आईसीएमएआर की नॉलेज पैक का उद्घाटन किया।
    उत्तराखंड सहकारी संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने सतत और समावेशी विकास हासिल करने में सहकारी समितियों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों को सशक्त बनाने के साथ ही आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहकारी समितियों की भूमिका पर अपनी बात रखी। इस दौरान सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भारत में कोऑपरेटिव सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। साल 2017 में पैक्स से एमपैक्स बनाई गई. अब एमपैक्स का कम्प्यूटराइजेशन किया जा रहा है।
    इसके अलावा मिलेट्स मिशन को बढ़ाया गया है। साल 2017 में मंडुवा 20 रुपए प्रति किलो था, जिसे अब बढ़ाकर 40 रुपए प्रति किलो कर दिया गया है। मंत्री रावत ने कहा कि समितियों का ऑडिट अनिवार्य किया गया है। केंद्र सरकार से करीब 3200 करोड़ रुपए से उत्तराखंड सहकारिता को मुहैया कराया जा चुका है। किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए 2 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख 30 हजार लोगों को ऋण दिया जा चुका है। जबकि, 99 फीसदी किसानों ने एनपीए नहीं होने दिया. इसके बाद 0 फीसदी ब्याज की योजना शुरू की गई। आगे पढ़ें 
    डाॅ हरक सिंह रावत की पत्नी ईडी कार्यालय में हुई पेश
    देहरादून। कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो टाइगर सफारी मामले पर ईडी की जांच जारी है। इस कड़ी में सोमवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के देहरादून कार्यालय में हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत पेश हुईं। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पहले ही ईडी से इस मामले में पेश होने के लिए एक महीने का वक्त मांग चुके हैं। इसके बावजूद ईडी उन्हें एक के बाद एक दो समन जारी कर चुकी है।
    सोमवार को सुबह लगभग सवा दस बजे दीप्ति रावत एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के कार्यालय में पहुंचीं। यहां बताया जा रहा है कि उनसे छापेमारी के दौरान ईडी को मिले दस्तावेजों के आधार पर पूछताछ हो रही ह।
    इससे पहले हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान छापेमारी में मिले लॉकर और गहनों की जानकारी उनसे ली गई। साथ ही उनके नाम पर मौजूद विभिन्न संपत्तियों की खरीद के बारे में भी पूछा गया। बताया जा रहा है कि ईडी को जो दस्तावेज मिले हैं, उन सभी की जानकारी लक्ष्मी राणा ने इनकम टैक्स में दी हुई है। ऐसे में फिलहाल उन पर कानूनी शिकंजा मजबूत होता नहीं दिख रहा है।
  3. आगे पढ़ें 
     अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी बस,आठ घायल
    श्रीनगर। सोमवार को चंडीगढ़ से आ रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर देवप्रयाग बछेलीखाल के समीप हाईवे पर पलट गई। हादसा होते ही बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना की सूचना मिलते हुए  मौके पर पहुंची देवप्रयाग पुलिस ने राहत-बचाव का कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि इस बस हादसे में आठ यात्रियों को हल्की चोटें आई है। जिन्हें रेलवे के वाहन से सीएचसी देवप्रयाग भर्ती कराया गया है। बस में कुल 34 यात्री सवार थे। सभी यात्री चंडीगढ़ से श्रीनगर आ रहे थे। इस मामले में देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि बस में कुल 34 यात्री सवार थे, जिसमें आठ यात्रियों को चोटें आई हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है।
    आगे पढ़ेंतेंदुआ नहीं युवक उठा ले गया था लड़की,भेजा जेल
    नैनीताल। जनपद में युवती के अपहरण प्रकरण में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अब मामले की जांच रेगुलर पुलिस करेगी।
    जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम नैनीताल से 21 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र से 22 वर्षीय युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने तलाश करते हुए युवती को मल्लीताल स्थित एक गेस्ट हाउस से बरामद किया। राजस्व पुलिस ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद राजस्व पुलिस ने युवती को होटल छोड़ने के आरोपी आसिफ जलाल को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के बाद आरोपी को सीजेएम की न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। अब आगे मामले की जांच रेगुलर पुलिस करेगी। आगे पढ़ें दो दिन बारिश से दो पेयजल प्लांट ध्वस्त,रामनगर में सोमवार को नही पेयजल आपूर्ति
    नैनीताल। शहर और आसपास के इलाकों में शनिवार और रविवार को हुई लगातार दो दिन की बारिश के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार बारिश के बाद रामनगर की पेयजल आपूर्ति भी सोमवार को पूरी तरह ठप हो गई। बारिश के कारण उत्तराखंड जल संस्थान के पेयजल प्लांट को काफी नुकसान हुआ है। इस कारण सोमवार को रामनगर शहर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तराखंड जल संस्थान के जेई गौरव आर्य ने बताया कि लगातार दो दिन बारिश के बाद विभाग के रामनगर के बलदिया पड़ाव स्थित पेयजल ट्रीटमेंट प्लांट में इसका काफी असर पड़ा है। जेई ने बताया कि जल संस्थान द्वारा नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए प्लांट के समीप बहने वाली कोसी नदी में अस्थाई तौर पर एक मिट्टी का बांध बनाया गया था, जो बारिश के कारण नदी में बह गया। इस कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जलस्तर कम होने के कारण नगर में आज पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि विभाग की दूसरी पेयजल योजना रामनगर भंडारपानी मार्ग पर स्थित बांगाझाला में भी पेयजल लाइन के अंदर मलवा आने से यह लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।आगे पढ़ें 

कैबिनेट में लोक तथा निजी संपत्ति अध्यादेश 2024 पर लगी मुहरकैबिनेट की बैठक में आठ फैंसलों पर मोहर


देहरादून। धरना प्रदर्शन और आंदोलन तथा दंगों के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से ही नुकसान की वसूली की जाएगी। उत्तराखंड सरकार ने अब इसका पुख्ता बंदोबस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता वाली आज सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार द्वारा इस आशय के अध्यादेश को अपनी मंजूरी दे दी गई है।
आज हुई कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति अध्यादेश 2024 को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन आंदोलनों या फिर दंगों तथा उपद्रव के दौरान सरकारी व निजी संपत्ति को अगर नुकसान पहुंचाया जाता है तो इसकी वसूली दंगाइयों से ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक ट्रिब्यूनल का गठन किया जाएगा जो संपत्तियों को हुई क्षति व आर्थिक नुकसान का आकलन करेगा। जिसके अनुसार क्षति की वसूली कर सरकार या जिसका नुकसान हुआ है उसे दी जाएगी।
सरकार द्वारा इस अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राज्यपाल के हस्ताक्षर होते ही यह अध्यादेश लागू हो जाएगा। तथा सरकार को इसे 6 महीने के अंदर राज्य विधानसभा से भी पारित कराया जाएगा। हल्द्वानी हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने यह घोषणा की थी कि इसमें जो भी संपत्तियों को नुकसान हुआ है उसकी वसूली दंगाइयों से ही की जाएगी। जो इस अध्यादेश के आने से सुनिश्चित हो गया है।
आज लाये गये इस अध्यादेश का भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं द्वारा समर्थन किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ का कहना है कि यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था सरकार ने इस तरह की व्यवस्था करके अच्छा काम किया है। तोड़फोड़ और आगजनी करने वाले अराजक तत्वों पर लगाम कसा जाना जरूरी है। उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि हम इस फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि सरकारी संपत्तियों को जनता के पैसे से ही बनाया जाता है। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी को भी नहीं हो सकता।
आज की कैबिनेट में लिए गए आठ फैंसलों में भारत सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने तथा लेखाकारों के अधीनस्थ को लेकर भी अहम फैसले किए गए हैं वित्त विभाग के अधीनस्थ लेखा संवर्ग के कर्मचारियों का अधिकार वित्त विभाग के अधीन ही रहेगा तथा एनआईटी सुमड़ी को निशुल्क जमीन उपलब्ध कराने का फैसला भी लिया गया है।

आगे पढ़ें 

सूरज पंवार ने किया पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
पौड़ी। जिले के युवा एथलेटिक्स सूरज पंवार ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब सूरज जुलाई में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे।
राज्य के पौड़ी  नेशनल स्टेडियम रांसी से सूरज पंवार ने बीते जनवरी में गोवा राष्ट्रीय खेलों के लिए गहन अभ्यास किया। अब सूरज ओलंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड जीतने का लक्ष्य बनाए हुए है। कोच व जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि सूरज ने बीते 28 जनवरी को चंडीगढ़ में हुई नेशनल खेलों में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। सूरज ने 1 घंटा 19 मिनट 38 सेकंड में 20 किमी दूरी तय की। ओलंपिक के लिए निर्धारित समय 1 घंटा 20 मिनट व 20 सेकंड का था। यह पहला मौका है जब राज्य के पहाड़ी जिले का युवा वॉकरेस एथलीट ओलंपिक में खेलेगा।वॉकरेस विधा में सूरज ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जो कि ओलंपिक खेलेंगे। इससे पहले ओलंपिक 2016 में चमोली के मनीष रावत ने 13वां स्थान प्राप्त किया था। इन दोनों खिलाड़ियों को वॉकरेस एथलीट में कोच अनूप बिष्ट ने तराशा। अनूप बिष्ट ने बताया कि मूलरूप से टिहरी निवासी सूरज को 2015 से प्रशिक्षण दे रहे हैं। सूरज पंवार बेहतर एथलीट हैं।

 

Next Post

गुड न्यूज, देश के शीर्ष नेताओं में धामी का नाम से भाजपा विकास के दाओं पर मुहर,चौहान

देश के शीर्ष नेताओं में धामी का नाम सुखद, भाजपा के विकास पर मुहर: चौहान दवा। भाजपा ने देश के प्रभावशाली लोगों की सूची में उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुअरुग सिंह धामी के नाम पर उभरते हुए आने को सुखद बताया और इसे राज्य में चल रही विकास यात्रा के […]

You May Like