सेनेटाइजर की कालाबाजारी न हो इसका ध्यान रखा जाय- राज्यपाल
अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय- राज्यपाल
देहरादून राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने मुख्य सचिव उत्तराखण्ड को राज्य में नाॅवेल कोरोना वायरस 2019 की रोकथाम संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इओलराज्यपाल ने मुख्य सचिव को प्रेषित पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव और इसकी रोकथाम के लिये यह भी आवश्यक है कि खुले बाजार में सेनेटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो तथा इनकी कालाबाजारी न होने पाये। इसके अतिरिक्त चिकित्सालयों में पूरी तत्परता रखी जाय, चिकित्सकों तथा विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये जिससे आवश्यकता पड़ने पर लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।