HTML tutorial

शहरी विकास मंत्री और शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में हुई कैबिनेट उपसमिति की बैठक

Pahado Ki Goonj

देहरादून। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में कैबिनेट उपसमिति की बैठक हुई. जिसमें राज्य में मौजूद वर्ग-4 की भूमि के अवैध कब्जाधारकों और वर्ग-3 की भूमि के पट्टेदारों या फिर कब्जाधारकों को भूमिधारी का अधिकार दिये जाने के संबध में चर्चा हुई. इस मामले को कैबिनेट में लाने की तैयारी की जा रही है।

https://youtu.be/Hj2NmrBK_rE

24×7 देखें no1 न्यूजपोर्टल वेब चैनल https://ukpkg.com शेयर कीजयेगा

विधानसभा में हुई सब कैबिनेट कमेटी की बैठक में वर्ग-4 और वर्ग-3 की भूमि पर कब्जाधारी और पट्टेदारों को लेकर विषय पर चर्चा हुई. प्रदेश में वर्ग-4 की भूमि के अवैध कब्जाधारकों एवं वर्ग-3 की भूमि के पट्टेदारों-कब्जाधारकों को भूमिधरी का अधिकार दिये जाने को लेकर शासनादेश 18 जुलाई 2016 और शासनादेश 22 जुलाई 2016 निर्गत किया गया है। जोकि एक वर्ष की अवधि के लिए मान्य था। इस तरह के शासनादेश में एक-एक वर्ष का समय दिया गया था, जोकि 25 फरवरी 2020 को समाप्त हो गया है। प्रदेश में वर्ग-4 की भूमि के अवैध कब्जाधारकों और वर्ग-3 की भूमि के ठेकेदारों को भूमिधरी का अधिकार दिये जाने के संबंध में बैठक के निर्णय पर कैबिनेट से अनुमति लिये जाने पर सहमति हुई है।

Next Post

खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की कर रही तैयारी

देहरादून। प्रदेश सरकार अब खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में चार प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी कर रही है। प्रस्तावित नई खेल नीति में इसकी व्यवस्था की गई है। इसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना शुरू करने और मुख्यमंत्री खेल विकास निधि के गठन […]

You May Like