गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यादव के फेसबुक एकाउंटों में 6000 से अधिक मित्रों में करीब 17 फीसदी पाकिस्तान से हैं.
सूत्रों ने बताया कि यादव के फेसबुक एकाउंटों को खंगालने से पता चला है कि पाकिस्तान के कई बाशिंदे उसके दोस्तों की सूची में है. यादव ने फेसबुक पर ही घटिया खाना वाला वीडियो क्लिप डाला था.
सूत्रों के अनुसार ऐसे संपकरें के साथ उसके संवाद की पड़ताल की जा रही है. इस जवान के नाम से सोशल मीडिया पर कई फेसबुक एकाउंट सक्रिय हैं और उनकी प्रामाणिकता की जांच की जा रही है.
इस बीच दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र को यादव की पत्नी को उससे मिलने देने और दो दिन तक उस बेस में रहने की इजाजत देने का निर्देश दिया जहां वह फिलहाल तैनात है.