रूद्रपुर। जिले के नानकमत्ता में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली विवाद में जीजा ने साथियों के मिलकर साले को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला।
जीजा के हमले में मृतक के छोटे भाई को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने प्रकरण में कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।
बिजली कालोनी निवासी पतरस ने आरोप लगाया कि गुरुवार की शाम उसके पोते की बर्थडे पार्टी चल रही थी। पार्टी में उसका दामाद कुछ संदिग्ध दोस्तों को लेकर पहुंचा था। आरोप लगाया कि उसके पुत्र अजय वाल्मीकी ने दामाद से खाने के लिए कहा तो वह बहस करने लगा।
विवाद बढ़ा तो आरोपित दामाद उसके पुत्र अजय वाल्मीकी को बाहर ले गया। पीछे से उनका छोटा बेटा सानिया भी पहुंच गया। पतरस, उनकी पत्नी सुनीता, बेटी नेहा व पुत्रवधु सविता ने आरोप लगाया कि आरोपित ने साथियों संग अजय वाल्मीकी, सानिया वाल्मीकी पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया।
शोर शराबा सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपित भाग खड़े हुए। घायल अजय और सानिया वाल्मीकी को स्वजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां अजय वाल्मीकी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सानिया वाल्मीकी को भी गंभीर चोटें लगी है।
स्वजनों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने पड़ोस में लाठी, डंडों छिपा रखे थे। आरोपित मौके पर बाइक भी छोड़ गए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिल गई है, जल्द ही प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
सचिवालय गार्ड भर्ती परीक्षा का भी हुआ था पेपर लीक,एसटीएफ का बयान आया सामने
Fri Aug 26 , 2022
देहरादूनः उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की साल 2020 में हुई सचिवालय गार्ड भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की पुष्टि हो गई है। उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह की तरफ से बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को 10-10 लाख रुपये में प्रश्न पत्र बेचा गया। सभी 6 […]

You May Like
-
कई बेरोजगार युवा अवसादग्रस्त जीवन जीने को मजबूरःनेगी
Pahado Ki Goonj December 18, 2020
-
मैं और मेरा पुरातन अतीत
Pahado Ki Goonj October 17, 2018