HTML tutorial

मानसरोवर यात्रा पर ब्रेक, यात्रियों ने टिकट किए कैंसिल

Pahado Ki Goonj

पिथौरागढ़। कोरोना वायरस का असर प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी पड़ा है। कोरोना के कहर ने शिव भक्तों के कदमों को थाम लिया है। भारत और चीन दो मुल्कों के बीच होने वाली ये यात्रा मई महीने से शुरू होकर सितंबर तक चलती है। इसके लिए जनवरी और फरवरी से बुकिंग शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते यात्रा पर संकट गहरा गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यात्रा आयोजित नहीं हो पाएगी। कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा करा पाना संभव नहीं है। इससे पहले गिने-चुने तीर्थ यात्रियों ने यात्रा के लिए आवेदन किया था, उन्होंने भी अपने आवेदन वापस ले लिए हैं। उन्होंने आगे बताया कि यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय से अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं। साथ ही कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो कुमाऊं मंडल विकास निगम आदि कैलाश यात्रा का संचालन भव्य तरीके से करेगा।

Next Post

मुस्लिम परिवार लोगों को निशुल्क बांट रहा थ्री लेयर मास्क

नैनीताल। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इससे बचने के लिए हर जिले और जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। इससे निजात पाने के लिए कई लोग हर तरह से अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में […]

You May Like