देहरादून।हरिद्वार के पंतद्वीप मैदान में आज रविवार को एक दिवसीय ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया गया।ब्राह्मण महाकुंभ में विभिन्न प्रदेशों के ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श के बाद 11 सूत्री मांगपत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है।
ब्राह्मण समाज ने पीएम से सभी राज्यों में ब्राह्मण कल्याण आयोग का संवैधानिक गठन करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है। महाकुंभ में मौजूद विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई है कि पीएम उनकी मांगों पर विचार करने के बाद पूरा करेंगे।इस एक दिवसीय ब्राह्मण महाकुंभ में देश के विभिन्न प्रदेशों के ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेने पहुंचे। इस दौरान ब्राह्मणों के हितों को लेकर चिंतन किया गया। महाकुंभ में तहसीलदार रेखा आर्य के माध्यम से 11 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को भेजा गया है।
महाकुंभ के मुख्य संयोजक पं. विशाल शर्मा ने बताया कि हरिद्वार में गंगा के तट पर ब्राह्मणों का विशाल संगम पहली बार संपन्न हुआ।समाज के हित में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांगपत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज कई लोगों के निशाने पर है। कई संगठन और दल हमारे प्रति द्वेष की भावना पैदा कर रहे हैं। इस ब्राह्मण महाकुंभ में निर्णय लिया गया कि जो राजनीतिक पार्टी हमारी मांगों का संसद और विधानसभा में समर्थन करेगी, समाज उसका समर्थन करेगा।
सभी एकजुट होकर गोत्र, क्षेत्र, वेशभूषा अथवा खान-पान के भेदभाव को समाप्त कर आगे बढ़ेंगे।महाकुंभ के दौरान पं. नितिन गौतम, डॉ. अनीता मिश्रा, पं. मनोज गौतम, पं. पद्म प्रकाश शर्मा, पं. शिव कुमार शर्मा, पं. अधीर कौशिक, पं. हेमचन्द्र भट्ट, डॉ. राजेंद्र पाराशर, पं. शिवशंकर तिवारी, पं. बालकृष्ण शास्त्री, ऋषि शर्मा, डॉ. अशोक शर्मा, पवन कृष्ण शास्त्री,जीत मणि पैन्यूली , डॉ वी डी शर्मा, वीरेन्द्र गैरोंला ,दीपक धीमान, रजत शर्मा, संजय भट्ट सहित विभिन्न प्रदेश संगठनों के गणमान्य ब्राह्मण उपस्थित रहे रहे।