HTML tutorial

चमोली में बोलेरो वाहन खाई में गिरा, चार लोग घायल

Pahado Ki Goonj

चमोली : मेहलचौरी क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक वाहन मेहलचौरी से नागचुला की ओर जा रहा था। सड़क पर ओंस पड़ी थी। इससे ग्राम मैखोली के पास वाहन फिसलने लगा और चालक नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को खाई से निकाला और मेहलचौली अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक घायलों में धारपानी मेहलचौरी थाना गैरसैण चमोली निवासी दलबीर (25 वर्ष) पुत्र सोबन सिंह, हरेंद्र (32 वर्ष) पुत्र पदम सिंह, गोंविंद सिंह (29 वर्ष) पुत्र भवान सिंह निवासी बीना गांव थाना गैरसैण, जय सिंह (25 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह रावत निवासी धारगैड गांव थाना गैरसैण चमोली हैं ।

Next Post

राष्ट्रीय निशानेबाजी में तीर्थनगरी की आस्था ने जीता कांस्य पदक

ऋषिकेश : राष्ट्रीय रायफल संघ के तत्वावधान में आयोजित 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता- 2017 में एयर पिस्टल महिला वर्ग में ऋषिकेश की आस्था शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया। केरल के त्रिवेंद्रम में 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में ऋषिकेश की गन एंड गन शूटिंग अकादमी की […]

You May Like